उत्तर प्रदेशः सपा-बसपा गठबंधन पर अभी अंतिम फैसला नहीं, कांग्रेस के भी शामिल होने की संभावना

By भाषा | Published: December 20, 2018 05:29 AM2018-12-20T05:29:33+5:302018-12-20T05:29:33+5:30

बसपा के वरिष्ठ नेता सतीश मिश्रा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में सपा बसपा गठबंधन पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ।

Uttar Pradesh: Not yet final decision on SP-BSP coalition, Congress likely to join | उत्तर प्रदेशः सपा-बसपा गठबंधन पर अभी अंतिम फैसला नहीं, कांग्रेस के भी शामिल होने की संभावना

उत्तर प्रदेशः सपा-बसपा गठबंधन पर अभी अंतिम फैसला नहीं, कांग्रेस के भी शामिल होने की संभावना

नयी दिल्ली, 19 दिसंबरः बसपा के वरिष्ठ नेता सतीश मिश्रा ने कहा है कि अगले साल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में सपा बसपा गठबंधन को अंतिम रूप देने पर दोनों दलों के बीच फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुयी है। मिश्रा ने कांग्रेस के बिना ही सपा बसपा गठबंधन को दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व की मंजूरी मिलने संबंधी मीडिया रिपोर्टों को खारिज करते हुये बुधवार को कहा ‘‘ऐसा कुछ नहीं हुआ है। इस बारे में फिलहाल कोई चर्चा भी नहीं हुयी है।’’ 

मिश्रा ने संसद भवन परिसर में कांग्रेस की गैरमौजूदगी वाले सपा बसपा गठबंधन से जुड़ी खबरों की सच्चाई के सवाल पर संवाददाताओं को बताया ‘‘यह कभी सच नहीं हो सकता है, ऐसा कुछ नहीं हुआ है।’’ 

उल्लेखनीय है कि इससे जुड़ी कुछ मीडिया रिपोर्टों में सपा और बसपा के शीर्ष नेतृत्व के बीच उत्तर प्रदेश में लोकसभा सीटों के बंटवारे पर सहमति कायम होने के हवाले से गठबंधन की औपचारिक घोषणा अगले साल 15 जनवरी को बसपा प्रमुख मायावती के जन्मदिन पर किये जाने की बात कही गयी है। मिश्रा ने इन खबरों को खारिज करते हुये कहा ‘‘जन्मदिन ऐसे नहीं मनाये जाते हैं। तथ्यात्मक रूप से यह गलत है।’’ 

इस बीच सपा ने भी गठबंधन को अंतिम रूप देने की बात को खारिज किया है। सपा प्रवक्ता घनश्याम तिवारी ने कहा ‘‘सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछले दिनों एक सार्वजनिक मंच पर गठबंधन के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा था कि इस दिशा में दोनों दल जनता की भावनाओं को समझते हुये गंभीर रूप से प्रयासरत हैं लेकिन इसे अंतिम रूप देने में थोड़ा समय लगेगा।’’ 

तिवारी ने कहा कि इस तरह की कोई भी रिपोर्ट सच्चाई से रहित है जिसका कोई आधार नहीं है। बसपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस की गैरमौजूदगी वाले सपा बसपा गठबंधन को अमलीजामा पहनाने की बात को फिलहाल काल्पनिक बताते हुये कहा ‘‘दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व के बीच बातचीत चल रही है। गठबंधन अवश्य होगा लेकिन अभी यह कहना मुमकिन नहीं है कि इसका स्वरूप क्या होगा।’’ 

Web Title: Uttar Pradesh: Not yet final decision on SP-BSP coalition, Congress likely to join

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे