लाइव न्यूज़ :

यूपी सबसे आगे, प्रियंका गांधी बोलीं, 56% मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज, मध्य UP में साइबर अपराध में 138% की वृद्धि

By भाषा | Updated: July 8, 2020 15:39 IST

पूरे देश के कुल अवैध हथियारों के मामले में 56% मामले यूपी में दर्ज हैं। 2016-2018 के मध्य यूपी में साइबर अपराधों के मामले में 138% की वृद्धि हुई। यूपी सरकार इन आंकड़ों को संज्ञान में लेकर एक्शन लेने की बजाय इनकी बाजीगरी करने का काम कर रही है। अपराध कम कैसे होगा?

Open in App
ठळक मुद्देउप्र में अवैध हथियार रखने के मामले बढ़े, भाजपा सरकार आंकड़ों की बाजीगरी कर रही: प्रियंका गांधी वाड्रा।उत्तर प्रदेश सरकार इन आंकड़ों को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने के बजाय इनकी बाजीगरी करने का काम कर रही है।मणिमंजरी के परिवार को न्याय मिले, इसके लिए सभी तथ्यों का सामने आना और निष्पक्ष जांच बहुत जरूरी है।

नई दिल्लीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में अवैध हथियार रखने और साइबर अपराध के मामले बहुत बढ़ गए हैं, लेकिन राज्य की भाजपा सरकार कार्रवाई करने के बजाय आंकड़ों की बाजीगरी में लगी हुई है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पूरे देश के कुल अवैध हथियारों के मामले में 56 प्रतिशत मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं। 2016-2018 के मध्य राज्य में साइबर अपराधों के मामले में 138 प्रतिशत की वृद्धि हुई।’’ कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने आरोप लगाया, ‘‘ उत्तर प्रदेश सरकार इन आंकड़ों को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने के बजाय इनकी बाजीगरी करने का काम कर रही है। (फिर) अपराध कम कैसे होगा ? ’’

प्रदेश के बलिया जिले में एक महिला अधिकारी की कथित खुदकुशी की घटना पर प्रियंका ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘बलिया में तैनात गाजीपुर निवासी युवा अधिकारी मणिमंजरी के बारे में दुखद समाचार मिला। खबरों के अनुसार उन्होंने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मणिमंजरी के परिवार को न्याय मिले, इसके लिए सभी तथ्यों का सामने आना और निष्पक्ष जांच बहुत जरूरी है।’’

उप्र भवन के निकट युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए

कांग्रेस की युवा इकाई ने कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की घटना के विरोध में बुधवार को यहां उत्तर प्रदेश भवन के निकट प्रदर्शन किया, हालांकि कुछ देर बाद ही पुलिस ने संगठन के अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. और कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ता सरदार पटेल मार्ग स्थित उप्र भवन के निकट पहुंचे और नारेबाजी की।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडे के मुताबिक, पुलिस ने श्रीनिवास और उनके साथियों को उप्र भवन से थोड़ी दूरी पर रोक दिया और श्रीनिवास समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। बाद में इन लोगों को रिहा कर दिया गया। श्रीनिवास बी. वी. ने कहा, ‘‘योगी जी ने हर समय यह दावा किया है कि उनकी सरकार में अपराध के प्रति शून्य सहिष्णुता है, जबकि विकास दुबे की घटना और उसके लिए राजनीतिक समर्थन स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि सरकार हत्यारों और अपराधियों को शरण देने के लिए दृढ़ है।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ उत्तर प्रदेश जंगलराज बन गया है, जहां हर रोज व्यापक लोगों की दिनदहाड़े हत्या हो रही है। 8 पुलिस अधिकारी मारे जाते हैं, लेकिन लगभग एक हफ्ते के बाद भी सरकार के पास अपराधी के ठिकाने के बारे में कोई सुराग नहीं है।’’ श्रीनिवास ने कहा, ‘‘जितनी पुलिस फोर्स उप्र भवन के बाहर मेरी और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी में लगायी। काश! सरकार ने कानपुर में विकास दुबे को पकड़ने में लगायी होती तो आज 8 पुलिसकर्मी जिंदा होते।’’

टॅग्स :कांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)प्रियंका गांधीयोगी आदित्यनाथलखनऊसोनिया गाँधीराहुल गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा