योगी ने किया कृष्णा जन्मभूमि के दर्शन, बोले- मैं एक हिंदू हूं, हर एक को है अपनी आस्था व्यक्त करने का अधिकार

By स्वाति सिंह | Updated: February 24, 2018 13:58 IST2018-02-24T13:58:51+5:302018-02-24T13:58:51+5:30

मथुरा भगवान कृष्ण की जन्म भूमि है और तो और बांके बिहारी की लीला भूमि भी है, वो इसलिए  बार-बार मथुरा आते रहेंगे।  आने उन्होंने बताया 'पर्यटन को बढ़ावा देना बहुत महत्वपूर्ण है।  

Uttar Pradesh CM at Mathura says, Everyone has the freedom to practice their faith | योगी ने किया कृष्णा जन्मभूमि के दर्शन, बोले- मैं एक हिंदू हूं, हर एक को है अपनी आस्था व्यक्त करने का अधिकार

योगी ने किया कृष्णा जन्मभूमि के दर्शन, बोले- मैं एक हिंदू हूं, हर एक को है अपनी आस्था व्यक्त करने का अधिकार

मथुरा, 24 फरवरी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मथुरा पहुंचे हैं।  वहां जाकर सीएम ने भगवान कृष्ण की जन्म भूमि का दौरा किया। उन्होंने कहा कि मथुरा भगवान कृष्ण की जन्म भूमि है और तो और बांके बिहारी की लीला भूमि भी है, वो इसलिए  बार-बार मथुरा आते रहेंगे। आने उन्होंने बताया 'पर्यटन को बढ़ावा देना बहुत महत्वपूर्ण है।  मैं यहां पर दो दिन के दौरे पर हूं और अनेक कार्यक्रमों से जुड़ा रहा हूं।  सुबह समय था तो कृष्ण जन्मभूमि में दर्शन करने आया और सुरक्षा की व्यवस्था का जायजा भी लिया। 'मंदिर में योगी ने जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद से मुलाकात भी की।



सीएम ने कहा, 'मैंने पिछले 11 महीने में न किसी को ईद मनाने से रोका न क्रिसमस मनाने से, सभी अपने तरीके से आस्था व्यक्त करते हैं। धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार सभी को है।  इसके साथ ही पर्यटन की दृष्टि से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने का अधिकार भी हम सबको है। 'उन्होंने कहा, 'आस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ-साथ पर्यटन के रूप में भी अपने इन क्षेत्रों को राष्ट्रीय पटल पर विकसित करने की व्यवस्था का अधिकार हम सभी को होना चाहिए। इसी व्यवस्था के तहत दीपोत्सव अयोध्या में, देव दिपावली काशी में, रामायण मेला चित्रकूट में, कुंभ का आयोजन प्रयागराज में ही होगा।' 

यह भी पढ़ें : आप-मुख्य सचिव विवाद: सीएम योगी बोले- 'गिरोह' की तरह सरकार चला रहे हैं केजरीवाल

इसके बाद योगी पैदल राधा मंदिर जाएंगे। वहां वह लठमार होली भी खेंलेगे। बता दें कि शुक्रवार को सीएम योगी मथुरा स्थित वेटनरी विश्वविद्यालय के रसोत्सव कार्यक्रम में ब्रज तीर्थ विकास परिषद की वेबसाइट और लोगो का अनावरण किया था। 24 फरवरी की शाम 6 बजे रसोत्सव में हेमा मालिनी की डांस परफॉर्मेंस भी होने वाला हैं। फिर वहीं सूफी गायक कैलाश खेर का प्रोग्राम होगा।

यह भी पढ़ें : यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018: सीएम आदित्यनाथ ने कहा- शामिल हुई 125 कंपनिया, साइन हुए 1045 MOU

बता दें कि बरसाने में लगभग 40 दिनों तक होली खेली जाती है। यहां की लठ्ठमार होली दुनियाभर में प्रसिद्ध है। यहां महिलाएं लठ्ठमार होली के द्वारा अपना ताकत प्रदर्शन करती हैं।  माना जाता है कि भगवान कृष्ण अपने दोस्तों के साथ राधा से होली खेलने के लिए बरसाना आया करते थे, और राधा जी अपनी सहेलियों के साथ बांस की लाठियों से उन्हें दौड़ाती थीं।  इसके बाद से लठ्ठमार होली बरसाना की परंपरा बन गई।  यहां होली के मानाने के बाद अगले दिन नंदगांव का नंबर आता है।  यहां भी महिलाएं लाठियों से मारती हैं। 

Web Title: Uttar Pradesh CM at Mathura says, Everyone has the freedom to practice their faith

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे