यूपी विधानसभा के 20 स्टाफ मिले कोरोना संक्रमित, दो दिन बाद शुरू होना है मानसून सत्र

By विनीत कुमार | Updated: August 18, 2020 08:43 IST2020-08-18T08:34:26+5:302020-08-18T08:43:26+5:30

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र अगले दो दिन में शुरू होना है। हालांकि, इस बीच 20 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। सत्र से पहले 600 लोगों का टेस्ट कराया गया था।

Uttar pradesh assembly 20 staff found Corona positive session to start from 20th august | यूपी विधानसभा के 20 स्टाफ मिले कोरोना संक्रमित, दो दिन बाद शुरू होना है मानसून सत्र

यूपी विधानसभा के 20 स्टाफ मिले कोरोना संक्रमितm (फाइल फोटो)

Highlightsयूपी विधानसभा से जुड़े 20 कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव, 600 का कराया गया था टेस्टयूपी विधानसभा का मानसून सत्र 20 अगस्त से शुरू होना है, आज स्पीकर लेंगे स्थिति का जायजा

उत्तर प्रदेश में विधानसभा से जुड़े 20 स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए गए कर्मचारियों में विधानसभा के स्टाफ सहित कुछ सुरक्षा गार्ड भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र दो दिन 20 अगस्त से शुरू होना है। ऐसे में सत्र को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

ये मामला तब सामने आया है जब सत्र को देखते हुए कर्मचारियों सहित करीब 600 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। विधायकों को भी कोरोना टेस्ट कराने का कहा गया था। 

बहलहाल, ताजा मामले के बाद आज विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था और हालात का जायजा लेंगे। इसके बाद 19 अगस्त को सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक होगी। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद होंगे। इससे पहले स्पीकर कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी कदम को लेकर सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर चुके हैं।

विधानसभा सत्र को लेकर है विशेष तैयारी

अखिलेश यादव ने सोमवार को ये मुद्दा उठाया था कि विधानसभा सत्र से पहले सभी जन प्रतिनिधियों के लिए कोरोना से बचाव के प्रबंध किये जाए। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने नई व्यवस्था के बारे में बताया कि सत्र के दौरान सदस्यों के बीच सामजिक मेल जोल से दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) के मानकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। 

विधानसभा में हर सदस्य एक सीट छोड़कर बैठेगा। कुछ को लॉबी में बैठाया जाएगा जबकि दर्शक दीर्घा में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सदस्यों के बैठने का इंतजाम किया जाएगा।  स्पीकर ने बताया कि सदन में दाखिल होने से पहले हर सदस्य की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। हर सदस्य को मॉस्क पहनना होगा और अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसे एक मॉस्क उपहार में दिया जाएगा।

यूपी विधानसभा 20 से 24 अगस्त तक चलेगा सत्र

विधानमंडल का मानसून सत्र 20 से 24 अगस्त तक चलेगा। हालांकि विधायी कार्य दो दिन ही संचालित होंगे। पहले दिन यानी 20 अगस्त को विधायकों के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद सदन की बैठक स्थगित हो जाएगी। 

उसके बाद 21 अगस्त को विधायी कार्य के अलावा अध्यादेश व अधिसूचनाएं सदन के पटल पर प्रस्तुत होंगी। सदन की बैठक 22 और 23 अगस्त को नहीं होगी जबकि 24 अगस्त को विधायी कार्य के बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया जाएगा।  

इन सबके बीच लखनऊ में लगातार कोरोना का कहर जारी है। यूपी की राजधानी में पिछले दो दिनों में 1485 कोरोना मरीज मिले हैं जबकि 26 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है।

(भाषा इनपुट के साथ)

English summary :
Uttar Pradesh Monsoon Session 2020 Update: 20 Assembly Corona staff members have been found infected. The staff found to be Corona positive also included some security guards, including Assembly staff. The monsoon session of the Uttar Pradesh Legislative Assembly is to begin two days from August 20.


Web Title: Uttar pradesh assembly 20 staff found Corona positive session to start from 20th august

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे