UP: लखनऊ में आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर लगा ताला, पार्टी ने साधा सरकार पर निशाना

By भाषा | Updated: August 16, 2020 19:17 IST2020-08-16T19:17:38+5:302020-08-16T19:17:38+5:30

आज सुबह आम आदमी पार्टी कार्यालय के मकान मालिक ने आप के नेता को फोन कर कहा कि पार्टी उनके यहां अपनी होने वाली गतिविधियां बंद करे।

UP: Aam Aadmi Party office locked in Lucknow, party targeted the government | UP: लखनऊ में आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर लगा ताला, पार्टी ने साधा सरकार पर निशाना

आम आदमी पार्टी (फाइल फोटो)

Highlightsलखनऊ के विजय खंड स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर पुलिस के दबाव में आकर ताला लगा दिया गया। वैभव माहेश्वरी ने कहा कि दमन की चाहे जितनी कार्यवाही कर ली जाए, पार्टी का हौसला कभी नहीं टूटेगा।  

लखनऊदिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित राज्य कार्यालय भवन पर रविवार को ताला लगा दिया गया। आप के प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि राजधानी लखनऊ के विजय खंड स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर पुलिस के दबाव में आकर ताला लगा दिया गया।

वह कार्यालय किराए पर लिया गया था। उन्होंने कहा कि पुलिस की एक टीम शनिवार रात उनके घर पहुंची थी और उनसे पार्टी के दफ्तर का पता पूछा था जो उसे बता दिया गया। आज सुबह मकान मालिक ने उन्हें फोन कर कहा कि पार्टी उनके यहां अपनी होने वाली गतिविधियां बंद करे।

उसके बाद दफ्तर पर ताला लगा दिया गया। माहेश्वरी ने बताया कि यह सब कुछ पुलिस के दबाव में आकर किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस आम आदमी की आवाज उठाने वाली आप को परेशान करने के लिए ऐसी हरकतें कर रही है, लेकिन दमन की चाहे जितनी कार्यवाही कर ली जाए, पार्टी का हौसला कभी नहीं टूटेगा।  

Web Title: UP: Aam Aadmi Party office locked in Lucknow, party targeted the government

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे