अयोध्या मुद्दे पर आगे कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए, देश में माहौल बदल रहा हैः पायलट

By भाषा | Published: November 22, 2019 02:18 PM2019-11-22T14:18:41+5:302019-11-22T14:18:41+5:30

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा,'राजस्थान में हम लोगों ने जिस तरह से काम किया मुझे कहते हुए खुशी है कि कांग्रेस संगठन ने जितनी मेहनत और तत्परता से विपक्ष में काम किया उतनी ही मेहनत से संगठन सत्ता में होने के बावजूद काम कर रहा है।'

There should be no further politics on the Ayodhya issue, the atmosphere in the country is changing: Pilot | अयोध्या मुद्दे पर आगे कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए, देश में माहौल बदल रहा हैः पायलट

पायलट ने कहा,'' भाजपा हमेशा मानती थी कि शहरी क्षेत्र उसका गढ़ है।

Highlightsमुझे कहते हुए खुशी है कि कांग्रेस संगठन ने जितनी मेहनत और तत्परता से विपक्ष में काम किया।राज्य में 49 नगर निकायों के चुनाव में कांग्रेस को 20 में स्पष्ट बहुमत मिला है।

कुछ राज्यों के विधानसभा व राजस्थान में निकाय चुनाव के परिणाम की ओर इशारा करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि देश में माहौल बदल रहा है।

इसके साथ ही पायलट ने कहा कि उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद अयोध्या मुद्दे पर आगे कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। दौसा शहर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पायलट ने राज्य के हालिया निकाय चुनाव में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन की ओर इशारा करते हुए कहा,' इसका मतलब है कि संगठन ने कार्यकर्ताओं ने काम किया है सरकार की योजनाओं को लोगों ने पसंद किया है। जो परिणाम हरियाणा में आए हैं। महाराष्ट्र में अब सरकार कांग्रेस की साझा बनने वाली है। तो पूरे देश में माहौल बदल रहा है।'

उन्होंने कहा,'राजस्थान में हम लोगों ने जिस तरह से काम किया मुझे कहते हुए खुशी है कि कांग्रेस संगठन ने जितनी मेहनत और तत्परता से विपक्ष में काम किया उतनी ही मेहनत से संगठन सत्ता में होने के बावजूद काम कर रहा है।' उल्लेखनीय है कि राज्य में 49 नगर निकायों के चुनाव में कांग्रेस को 20 में स्पष्ट बहुमत मिला है जबकि पार्टी नेताओं का कहना है कि निर्दलीयों को साथ लेकर वह कम से कम 30 जगह बोर्ड बना लेगी।

परिणाम से उत्साहित उपमुख्यमंत्री पायलट ने कहा,'' भाजपा हमेशा मानती थी कि शहरी क्षेत्र उसका गढ़ है। लेकिन ये जो परिणाम आए हैं लगभग 50 जगह निकाय में चुनाव हुए केवल छह जगह भाजपा को बहुमत मिला है। आप कल्पना कीजिए कि छह महीने पहले भाजपा ने सभी 25 लोकसभा सीटें जीती थीं आज वहां कांग्रेस को भारी बहुमत के साथ लोगों ने बढ़त दी है।'

अयोध्या मामले में बयानबाजी को लेकर पायलट ने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति अब बंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा,'मुझे लगता है कि उच्चतम न्यायालय का फैसला सबको स्वीकार्य है। सहर्ष हमें सम्मान कर उस निर्णय की पालना करनी पड़ेगी। अब इस मुद्दे पर राजनीतिक करना बंद करना पड़ेगा दुनिया आगे निकल रही है।'

पायलट ने कहा—जो निर्णय आया है अच्छा है सबने स्वागत किया है। कांग्रेस पार्टी चाहती है कि एक भव्य मंदिर वहां पर बने। लेकिन इस प्रकरण में तीस साल तक जितने लोगों ने राजनीति करनी थी कर ली अब मैं समझता हूं कि इस पर बार बार बोलने से किसी को राजनीतिक फायदा होने वाला नहीं है। 

Web Title: There should be no further politics on the Ayodhya issue, the atmosphere in the country is changing: Pilot

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे