कांग्रेस विधायक ने सीएम से पूछा, "अपाना खुसी ता...(सर, आप खुश हैं)", पटनायक ने कहा, "मू बहुत खुसी" (मैं बहुत खुश हूं)

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 14, 2019 02:31 PM2019-11-14T14:31:12+5:302019-11-14T14:31:12+5:30

पटनायक का एक वाक्य का यह बयान राज्य में चुनावी सभाओं के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था। वहीं, जैसे ही पटनायक विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले सदन में आए तो राज्य सरकार के खिलाफ अपनी व्यंग्यात्मक टिप्पणियों के लिये मशहूर बाहिनीपति ने मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या आप खुश हैं।

The Congress MLA asked the CM, "Apana Khusi Ta ... (Sir, you are happy)", Patnaik said, "Moo very Khusi" (I am very happy) | कांग्रेस विधायक ने सीएम से पूछा, "अपाना खुसी ता...(सर, आप खुश हैं)", पटनायक ने कहा, "मू बहुत खुसी" (मैं बहुत खुश हूं)

बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष नवीन पटनायक सभी चुनावी सभाओं में लोगों से पूछा करते थे कि क्या वे खुश हैं।

Highlightsकांग्रेस विधायक और पटनायक के बीच इस संक्षिप्त संवाद से सदन में ठहाके लगने शुरू हो गए। "मैंने मुख्यमंत्री से इसलिये सवाल पूछा क्योंकि मैंने उन्हें प्रफ्फुलित नहीं पाया। मेरा कोई और इरादा नहीं था।" 

ओडिशा में विपक्षी दल कांग्रेस के विधायक ताराप्रसाद बाहिनीपति ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से उन्हीं के अंदाज में पूछा कि क्या वह खुश हैं।

दरअसल, बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष नवीन पटनायक सभी चुनावी सभाओं में लोगों से पूछा करते थे कि क्या वे खुश हैं। पटनायक चुनाव सभाओं में जनता से कहते थे, "अपना माने खुसी ता, मू भी खुसी (आप सब खुश हैं? मैं भी खुश हूं)।"

पटनायक का एक वाक्य का यह बयान राज्य में चुनावी सभाओं के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था। वहीं, जैसे ही पटनायक विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले सदन में आए तो राज्य सरकार के खिलाफ अपनी व्यंग्यात्मक टिप्पणियों के लिये मशहूर बाहिनीपति ने मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या आप खुश हैं।

बाहिनीपति ने विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले पटनायक से पूछा, "अपाना खुसी ता...(सर, आप खुश हैं।)" पटनायक ने विधायक के सवाल का तुरंत जवाब देते हुए कहा, "मू बहुत खुसी" (मैं बहुत खुश हूं।) कांग्रेस विधायक और पटनायक के बीच इस संक्षिप्त संवाद से सदन में ठहाके लगने शुरू हो गए। बाहिनीपति ने सदन के बाहर पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा, "मैंने मुख्यमंत्री से इसलिये सवाल पूछा क्योंकि मैंने उन्हें प्रफ्फुलित नहीं पाया। मेरा कोई और इरादा नहीं था।" 

Web Title: The Congress MLA asked the CM, "Apana Khusi Ta ... (Sir, you are happy)", Patnaik said, "Moo very Khusi" (I am very happy)

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे