तेलंगाना  विधानसभा चुनाव: कांग्रेस व TDP  के उम्मीदवारों की पहली सूची के खिलाफ असंतोष उभरा

By भाषा | Updated: November 14, 2018 04:56 IST2018-11-14T04:56:02+5:302018-11-14T04:56:02+5:30

आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और तेदेपा की ओर से घोषित उम्मीदवारों की पहली सूची को लेकर असंतोष उभर गया है क्योंकि टिकट पाने में असफल रहे आकांक्षियों के समर्थकों की ओर से मंगलवार को प्रदर्शन किये गए। 

Telangana assembly elections: dissent against first list of Congress and TDP candidates emerged | तेलंगाना  विधानसभा चुनाव: कांग्रेस व TDP  के उम्मीदवारों की पहली सूची के खिलाफ असंतोष उभरा

तेलंगाना  विधानसभा चुनाव: कांग्रेस व TDP  के उम्मीदवारों की पहली सूची के खिलाफ असंतोष उभरा

आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और तेदेपा की ओर से घोषित उम्मीदवारों की पहली सूची को लेकर असंतोष उभर गया है क्योंकि टिकट पाने में असफल रहे आकांक्षियों के समर्थकों की ओर से मंगलवार को प्रदर्शन किये गए। 

पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं मंत्री रह चुके पी. लक्ष्मैया दिल्ली रवाना हुए क्योंकि उनका नाम पहली सूची में नहीं था। कांग्रेस ने सोमवार देर रात 65 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी।हैदराबाद में सेरीलिंगमपल्ली सीट से पूर्व विधायक बिकशापति यादव निराश थे क्योंकि उनकी सीट कांग्रेस नीत गठबंधन की सहयोगी पार्टी तेदेपा को आवंटित कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि वह विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा कर चुके थे। उन्होंने सवाल किया कि पार्टी के लिए काम करने के लिए क्या यह इनाम मिलता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहले कहा था कि चुनाव के समय ‘‘पैराशुट से उतरने वालों’’ को टिकट नहीं दिया जाएगा लेकिन ‘‘अब क्या हुआ।’’ 

राज्य में कुछ स्थानों पर कुछ आकांक्षियों के समर्थकों द्वारा प्रदर्शन किये गए। पूर्व सांसद एवं कांग्रेस सचिव मधु वाई गौड़ ने इस बात पर जोर दिया कि विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी आकांक्षियों को उचित पहचान एवं सम्मान मिलेगा।

119 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात दिसम्बर को होने वाले चुनाव के लिए महागठबंधन का कांग्रेस हिस्सा है। इस गठबंधन में कांग्रेस, तेदेपा, भाकपा और तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) शामिल है। कांग्रेस ने अपने सहयोगी दलों के लिए 25 सीटें छोड़ने का निर्णय किया है जिसमें तेदेपा के लिए 14, टीजेएस के लिए आठ और भाकपा के लिए तीन सीटें हैं। तेदेपा ने भी नौ उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची सोमवार देर रात जारी की थी। 

सेरीलिंगमपल्ली से टिकट के एक आकांक्षी के समर्थकों ने तेदेपा का टिकट भाव्या आनंद प्रसाद को आवंटित किये जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने तख्तियों के साथ नारे लगाये कि उनके नेता को उम्मीदवार बनाया जाए।

चुनाव आयोग द्वारा चुनावी अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हुई थी। इस बीच खैरताबाद से टीआरएस के टिकट के एक आकांक्षी के समर्थकों ने भी हैदराबाद में अपने नेता के लिए टिकट की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

Web Title: Telangana assembly elections: dissent against first list of Congress and TDP candidates emerged

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे