तेजप्रताप और ऐश्वर्या के तलाक के पीछे वृंदावन के बाबा का क्या है कनेक्शन? जानें इसके पीछे की सच्चाई

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 3, 2018 13:38 IST2018-11-03T13:38:19+5:302018-11-03T13:38:19+5:30

तेजप्रताप के तलाक की अर्जी के बाद खबरें जोर पर हैं कि वह दो दिन पहले वृंदावन में थे।

tej pratap yadav decided to gave divorce his wife after suggestion | तेजप्रताप और ऐश्वर्या के तलाक के पीछे वृंदावन के बाबा का क्या है कनेक्शन? जानें इसके पीछे की सच्चाई

तेजप्रताप और ऐश्वर्या के तलाक के पीछे वृंदावन के बाबा का क्या है कनेक्शन? जानें इसके पीछे की सच्चाई

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने शुक्रवार को एक बिहार की एक स्थानीय अदालत में अर्जी दाखिल कर अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की गुहार लगाई। तेजप्रताप की द्वारा तलाक की अर्जी दाखिल करते ही हर कोई सख्ते में आ गया है लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है क्योंकि दोनों की शादी को महज 6 माह हुए हैं।  

वहीं, तेजप्रताप के वकील यशवंत कुमार शर्मा ने तलाक के कारण पूरी तरह से साफ तो नहीं किया लेकिन इतना कहा है कि दोनों पति-पत्नी में बनती नहीं है।  तेजप्रताप ने इसी को वजह बताते हुए तलाक मांगा है। ऐसी अटकलें रही हैं कि तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बीच नहीं बनती। 

किसी बाबा की सलाह पर मांगी तलाक

अब तेजप्रताप के तलाक की अर्जी के बाद खबरें जोर पर हैं कि वह दो दिन पहले वृंदावन में थे। उन्होंने वृंदावन के बिहार वन में गायें चराते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली थीं। कहा तो ये भी जा रहा है कि तेजप्रताप मानसिक शांति पाने के लिए ही वृंदावन में गए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान उन्हीं बाबा ने तेजप्रताप को बताया है कि उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय का आना उनके परिवार के लिए शुभ नहीं है।

साथ ही बाबा ने सलाह दी कि यदि वह अपने परिवार का भला चाहते हैं तो ऐश्वर्या से जितनी जल्दी हो सके तलाक ले लें। जिस तत्परता से तेजप्रताप ने वृंदावन से आने के अगले ही दिन कोर्ट में तलाक की अर्जी लगा दी है उसे इस बात की आशंका बढ़ गई है कि यह कदम उनहोंने बाबा के प्रभाव में आकर ही उठाया है।

हांलाकि इस पर कोई आधिकारिक मोहर नहीं लगी है लेकिन हां ये खबरें बीते दिन (2 नंवबर) से जोरों पर हैं कि किसी बाबा साधू की सहाल पर ही तेज प्रताप पति ऐश्वर्या को तलाक दे रहे हैं। 

इस बात पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं लालू परिवार 

लालू प्रसाद के परिवार का कोई सदस्य इस वाकये पर टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सका। बड़ी संख्या में पत्रकार और कैमरापर्सन पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास के बाहर जमे हुए थे कि तभी ऐश्वर्या और उनके पिता चंद्रिका राय शाम के समय राबड़ी के आवास पर आए, लेकिन उन्होंने पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। बाद में लालू-राबड़ी की नौ संतानों में सबसे बड़ी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती भी वहां गईं।

12 मई को हुई थी तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी 

 तेजप्रताप 12 मई को ऐश्वर्या से शादी की थी। इस शादी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान सहित हर पार्टी के नेता और कई गणमान्य लोग शरीक हुए थे। चारा घोटाले के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद रांची की जेल में सजा काट रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पैरोल पर रिहा होकर शादी में शिरकत की थी। मैनेजमेंट की डिग्रीधारी ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं और अभी राजद के विधायक हैं। ऐश्वर्या के दादा दारोगा राय 1960 के दशक में राज्य के मुख्यमंत्री थे।

English summary :
RJD chief Lalu Prasad's elder son and former state health minister Tej Pratap Yadav on Friday filed an application in a local court in Bihar and pleaded for divorce from his wife Aishwarya Rai. This news of filing a divorce petition by Tej Pratap Yadav was a shocker for everyone because both of them have been married for only 6 months.


Web Title: tej pratap yadav decided to gave divorce his wife after suggestion

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे