पीएम आवास पर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे TDP सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 8, 2018 16:39 IST2018-04-08T14:49:34+5:302018-04-08T16:39:00+5:30
प्रदर्शन का फैसला रविवार को तब किया गया जब पार्टी सांसदों ने भविष्य के कदम पर फैसला करने के लिए सुबह राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री वाईएस चौधरी के आवास पर बैठक की।

पीएम आवास पर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे TDP सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया
नई दिल्ली, 8 अप्रैलः तेलुगू देशम पार्टी ( तेदेपा ) के सांसदों को रविवार को पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया जब उन्होंने आंध्र प्रदेश के लिए विशेष श्रेणी दर्जे की मांग करते हुए यहां 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के पास प्रदर्शन की कोशिश की।
प्रदर्शन का फैसला रविवार को तब किया गया जब पार्टी सांसदों ने भविष्य के कदम पर फैसला करने के लिए सुबह राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री वाईएस चौधरी के आवास पर बैठक की।
Delhi: TDP MPs detained as they staged protest outside prime minister's residence at Lok Kalyan Marg over demand of special category status for Andhra Pradesh. pic.twitter.com/kLR6VvZwQf
— ANI (@ANI) April 8, 2018
हालांकि दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ ने प्रधानमंत्री के आवास तक जा रहे इन सभी नेताओं को रास्ते में ही हिरासत में ले लिया। सांसद जयदेव गल्ला ने कहा, 'प्रधानमंत्री को ही विशेष श्रेणी दर्जे पर फैसला लेना है। उन्हें अपना वायदा पूरा करना चाहिए , इसीलिए हम उनके सामने अपनी मांगें उठाना चाहते हैं।'
आंध्र प्रदेश को विशेष श्रेणी दर्जा दिए जाने से भाजपा नीत केंद्र सरकार के इनकार के बाद तेलुगू देशम पार्टी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से अपने मंत्रियों को हटा लिया था और राजग से नाता तोड़ लिया था।
तेदेपा ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी पेश किया । हालांकि संसद में लगातार गतिरोध के चलते इसे चर्चा के लिए नहीं लिया जा सका। इस बीच , वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने आंध्र प्रदेश को विशेष श्रेणी दर्जा दिए जाने की ही मांग को लेकर यहां तीसरे दिन भी अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रखी।
(खबर इनपुट-भाषा)