लाइव न्यूज़ :

TDP का झटका BJP को पड़ सकता है भारी, 5 बिंदुओं से समझे आसान नहीं है मोदी के लिए 2019 लोकसभा चुनाव की राह

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 16, 2018 17:17 IST

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर TDP बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए सरकार से गठबंधन तोड़ लिया है।

Open in App

नई दिल्ली, 16 मार्च; आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने तेलुगू देशम पार्टी (TDP) ने बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन तोड़ने का फैसला कर लिया है। इतना ही नहीं चंद्रबाबू नायडू की तेलगू देशम पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लेकर आ रही है। इसके पहले टीडीपी ने वाईएसआर कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन का ऐलान किया था। टीडीपी के इस प्रस्ताव को कांग्रेस, एआईएडीएमके और सीपीआईएम ने भी समर्थन की घोषणा कर दी है। वहीं, ममता बनर्जी ने भी इस फैसले का स्वागत किया है।  

कांग्रेस और टीडीपी दोनों ही दल राज्य में केंद्र से विशेष दर्जे की मांग को उठाना चाहते हैं। कांग्रेस जो इस समय लोकसभा चुनाव की पूरी तैयारियों में जुटा है। इसी को ध्यान में रखते हुए टीडीपी के अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन का ऐलान किया है। आंध्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एन रघुवीरा रेड्डी ने कहा कि पार्टी केंद्र के खिलाफ टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस की ओर से लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेगी। सारे हलातो को देखें तो जो माहौल बन रहा है, उससे साफ है कि इस बार बीजेपी के लिए लोकसभा का चुनाव की राह आसान नहीं होने वाली है। तो इन पांच अहम मु्द्दों से समझते हैं कि आखिर क्यों बीजेपी के लिए 2019 का लोकसभा चुनाव मुश्किलों से भरा होगा। 

1- शिवसेना एनडीए का एक महत्वपूर्ण सहयोगी है। लेकिन काफी दिनों से दोनों के बीजेपी और  शिवसेना की तकरार चर्चा में हैं। यूपी में लोकसभा की दो सीटों गोरखपुर और फूलपुर में उपचुनाव हारे जाने के बाद शिवसेना ने निशाना साधते हुए कहा था कि यह मोदी लहर का खात्मा है। वहीं, अविश्वास प्रस्ताव पर शिवसेना का अबतक चुप रहना कोई और ही संकेत दे रहा है। लेकिन उसके नेता संजय राउत का बयान बीजेपी के लिए चिंता का विषय है। संजय राउत ने कहा कि मोदी सरकार से हमारा भी मन टूट चुका है। 

2-  बिहार में नीतीश कुमार मुस्लिमों के बीच काफी फीके पड़ रहे हैं। बीजेपी के साथ गठबंधन करने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं। वहीं कुछ बीजेपी नेताओं के बयानों से भी नीतीश की छवि पर धक्का पहुंच रहा है। इधर लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान के बयान भी बीजेपी के लिए चिंताजनक है। चिराग ने कहा कि गोरखपुर में बीजेपी की हार एक चिंता का विषय है, क्योंकि वह सीएम योगी  का क्षेत्र था। इसके साथ ही यूपी और केंद्र में बीजेपी बहुमत से है। चिराग ने कहा कि बीजेपी को एनडीए की रणनीति को लेकर दोबारा विचार करना पड़ेगा। हमें इस बात पर विचार करना होगा कि हम क्यों एक के बाद एक उपचुनाव हार रहे हैं। चिराग ने अपने बयान से साफ कर दिया है कि भाजपा को अपने सहयोगियों के साथ बैठकर बात करनी होगी।

3-चंद्रबाबू नायडू ने यह साफ कर दिया है कि जो भी अविश्वास प्रस्ताव लाएगा हम उसका समर्थन करेंगे। हम  अविश्वास प्रस्ताव  के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। हमारे 16 से 17 सांसद इसका समर्थन कर रहे हैं। इस फैसले के बाद TDP के साथ  कांग्रेस, एआईएडीएमके और सीपीआईएम ने भी समर्थन की घोषणा कर दी है। वहीं, ममता बनर्जी ने भी इस फैसले का स्वागत किया है।  

4- 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पहले से ही टीडीपी और वाइएसआर कांग्रेस पर दबाव बना रही है। कांग्रेस यह पूरी कोशिश कर रही है कि दोनों दलों को इस शर्त पर अपने पाले में ले आए कि वह सरकार बनने पर आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देगी।

5- भले ही बीजेपी के लिए ये छोटे-छोटे राजनीतिक फैसले हो लेकिन एक्सपर्ट की मानें तो ये बीजेपी के लिए बड़ी मुश्किल बनते जा रहे हैं। यूपी में सपा-बीएसपी के तालमेल ने गोरखपुर जैसी सीट पर बीजेपी हार गई। जिसके बाद से इस बात की  संभावना बढ़ गई है कि दोनों ही पार्टियां फिर से हाथ मिला सकती हैं।  दूसरी ओर बुधवार को राहुल गांधी ने एनसीपी नेता शरद पवार से मुलाकात की है। जिसके बाद यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि  बहुत जल्द ही वह ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे।

टॅग्स :भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)तेलगु देशम पार्टीनरेंद्र मोदीचंद्रबाबू नायडूनितीश कुमारबिहार समाचारउपचुनाव 2018कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा