रजनीकांत की राजनीति भगवा से प्रेरित, सुधार करेंगे तभी गठबंधन संभवः कमल हासन

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 11, 2018 01:29 PM2018-02-11T13:29:15+5:302018-02-11T14:10:23+5:30

तमिलनाडु की सियासत में कदम रखने वाले अभिनेता कमल हासन ने रजनीकांत के साथ गठबंधन को लेकर बयान दिया है। कमल हासन ने कहा कि रजनीकांत की राजनीति में भगवा रंग दिखता है।

TamilNadu: Rajinikanth politics have saffron color says Kamal Haasan over alliance | रजनीकांत की राजनीति भगवा से प्रेरित, सुधार करेंगे तभी गठबंधन संभवः कमल हासन

रजनीकांत की राजनीति भगवा से प्रेरित, सुधार करेंगे तभी गठबंधन संभवः कमल हासन

तमिलनाडु की सियासत में कदम रखने वाले अभिनेता कमल हासन ने रजनीकांत के साथ गठबंधन को लेकर बयान दिया है। कमल हासन ने कहा कि रजनीकांत की राजनीति में भगवा रंग दिखता है। चुनाव को लेकर रजनीकांत पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि उनकी पार्टी आगामी तमिलनाडु विधानसभा में राज्य की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दूसरी तरफ कमल हासन भी अपनी राजनीतिक पार्टी लेकर आ रहे हैं। ऐसे में जब कमल हासन से रजनीकांत से टाल मेल के बारे में पूछा गया तो हासन ने कहा कि 'रजनीकांत की राजनीति में भगवा रंग दिखाई पड़ता है। अगर यह बदलता नहीं है तो मैं उनके साथ गठबंधन की कोई संभावना नहीं देख रहा हूं। हम अच्छे दोस्त हैं लेकिन राजनीति अलग है।'  बता दें कि कमल हासन अपनी राजनीतिक पार्टी के नाम की घोषणा जल्दी करने वाले हैं इसके अलावा 21 फरवरी से राजनीतिक दौरा शुरू करेंगे।  




राजनीति के मामले में तमिलनाडु के फिल्म कलाकारों का हमेशा से वर्चस्व रहा है। इससे पहले दो जनवरी को रजनीकांत ने चेन्नई में मीडिया से  कहा कि राज्य की "राजनीतिक क्रांति" की जरूरत है। रजनी ने कहा, "ये होना है और हम सब पर इसकी जिम्मेदारी है। मुझे उम्मीद ये बदलाव हमारी पीढ़ी में ही होगा।" रजनी का संदेश साफ है। रजनी को गंभीरता से न लेने की हिमाकत शायद रजनी भी न करें। 

बीते दिनों एक कार्यक्रम के दौरान कमल हासन के साथ मंच साझा कर रहे रजनीकांत ने कहा था, 'जब मैंने कमल हासन से पूछा कि राजनीति में सफल होने के लिए क्या करते हैं, तो उन्होंने मुझसे कहा कि मेरे साथ आओ, तब मैं आपको बताऊंगा कि इसके लिए क्या करना है।' 

Web Title: TamilNadu: Rajinikanth politics have saffron color says Kamal Haasan over alliance

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे