नई दिल्ली:कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने एक बार फिर से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया है। सेनिया गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हमलोगों से कहा कि चीन की सेना हमारे देश की सीमा में नहीं घुसी है।
वहीं, दूसरी तरफ रक्षा मंत्रालय व विदेश मंत्रालय इस मामले में लगातार बैठकें कर रही हैं। सैन्य व डिप्लोमेटिक स्तर पर चीन से बात की जा रही है। यदि चीनी सेना हमारे सीमा में आई नहीं है तो यह सब क्यों हो रहा है?
इसके साथ ही सोनिया गांधी ने कहा कि आज हमलोग अपने देश के लिए शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ऐसे समय में देश यह जानना चाहता है कि जब चीनी सैनिक हमारे सीमा में घुसे नहीं तो हमारे 20 शूरवीर जवान शहीद कैसे हो गए?
बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस ने देश के शहीद हुए 20 जवानों की याद में वर्चुअल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
सोनिया गांधी ने कहा कि सैनिकों के शौर्य को नमन-
सोनिया गांधी ने कहा, ‘‘सैनिकों के शौर्य को नमन करने के लिए पूरे देश में कांग्रेसजन और देश के नागरिक ‘शहीदों को सलाम दिवस’ मना रहे हैं। मैं खुद को उनके साथ जोड़ती हूं।’’ कांग्रेस की शीर्ष नेता ने कहा, ‘‘लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी घुसपैठ को रोकते हुए हमारे 20 सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए।
देश उनके बलिदान के लिए सदैव आभारी रहेगा। हमें हमारे सैनिकों और सेना पर नाज है। देश सुरक्षित है क्योंकि हमारी सेना प्राणों की आहुति देकर भी देश की हिफाजत करती है।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमारी सेना और सैनिकों के प्रति आदरभाव प्रकट करते हुए मजबूती के साथ खड़े रहने के संकल्प को दोहराती है। सोनिया ने कहा, ‘‘आज जब भारत चीन सीमा पर संकट की स्थिति है तो केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकती।’’
राहुल ने कहा कि क्या भारतीय जमीन पर चीन ने कब्जा किया है-
राहुल गांधी ने लद्दाख में गतिरोध को लेकर 23 जून सवाल किया था कि क्या चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री एवं अपने पिता राजीव गांधी द्वारा लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील की ली गई एक तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए यह भी कहा कि चीनी आक्रमण के खिलाफ हम एकजुट खड़े हैं। राहुल गांधी ने सवाल किया, 'क्या भारतीय जमीन पर चीन ने कब्जा किया है?'
कांग्रेस ने कहा कि नरेंद्र मोदी अपनी छवि खराब होने से बचाने के लिए झूठ बोल रहे हैं-
कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री को देश की सीमा से अधिक अपने छवि की चिंता है। यही वजह है कि अपनी छवि को खराब होने से बचाने के लिए देश के पीएम मोदी झूठ बोल रहे हैं।
इसके अलावा, कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र ने कहा है कि गलवान घाटी में जो घटना घटी है वह भारत सरकार की खुफिया व कुटनीतिक स्तर पर नकामी को दिखा रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार कुटनीतिक स्तर पर बिल्कुल फेल रही है, जिसकी वजह से यह घटनी घटी है।