कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना के बीच गठबंधन, सोनिया गांधी ने कहा- हां, NCP नेता की बैठक जारी, 1-2 दिन में निर्णय

By भाषा | Updated: November 21, 2019 13:07 IST2019-11-21T13:07:46+5:302019-11-21T13:07:46+5:30

एक अन्य बैठक में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में महाराष्ट्र में राजनीतिक परिदृश्य की समीक्षा की गई। इससे एक दिन पहले कांग्रेस और राकांपा के बीच शिवसेना के साथ गठबंधन में सरकार बनाने को लेकर लंबी बैठक हुयी थी।

Sonia Gandhi said, alliance between Congress, NCP and Shiv Sena- Yes, NCP leader's meeting continues, decision in 1-2 days | कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना के बीच गठबंधन, सोनिया गांधी ने कहा- हां, NCP नेता की बैठक जारी, 1-2 दिन में निर्णय

शुक्रवार तक कोई फैसला होने की उम्मीद है।

Highlightsशिवसेना के साथ सरकार गठन को लेकर सीडब्ल्यूसी में सहमति, शुक्रवार तक अंतिम निर्णय की संभावना।सोनिया गांधी के आवास पर आज सुबह हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई।

महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए शिवसेना के साथ गठबंधन की रूपरेखा पर विचार करने के लिए राकांपा नेताओं की अहम बैठक चल रही है। पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

एक अन्य बैठक में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में महाराष्ट्र में राजनीतिक परिदृश्य की समीक्षा की गई। इससे एक दिन पहले कांग्रेस और राकांपा के बीच शिवसेना के साथ गठबंधन में सरकार बनाने को लेकर लंबी बैठक हुयी थी।

शिवसेना के साथ सरकार गठन को लेकर सीडब्ल्यूसी में सहमति, शुक्रवार तक अंतिम निर्णय की संभावना

कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार गठन के लिए आगे बढ़ने को लेकर बृहस्पतिवार को आम तौर पर सहमति प्रदान कर दी और शुक्रवार तक इस पर अंतिम निर्णय लिए जाने की संभावना है।

कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर आज सुबह हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई। बैठक के बाद पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इस बैठक में कांग्रेस-राकांपा की बैठक के बारे में जानकारी दी गई है और शुक्रवार तक कोई फैसला होने की उम्मीद है।

सूत्रों ने बताया कि सीडब्ल्यूसी में शिवसेना के साथ सरकार गठन के लिए आगे बढ़ने को लेकर आम सहमति बन गई है। सीडब्ल्यूसी की बैठक में चुनावी बॉन्ड के मुद्दे पर भी चर्चा की गई और आगे इसे राष्ट्रीय मुद्दा बनाने पर सहमति बनी। कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेताओं की मैराथन बैठक और सोनिया गांधी से हरी झंडी मिलने के बाद दोनों पार्टियों ने बुधवार को ऐलान किया कि वह जल्द ही राज्य में शिवसेना के साथ मिलकर नयी सरकार का गठन करेंगी।

दोनों पार्टियों के नेता बृहस्पतिवार की शाम फिर बैठक करने वाले हैं। गत 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से सरकार गठन को लेकर लगातार असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिला था, लेकिन ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद पर शिवसेना के दावे के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए। 

Web Title: Sonia Gandhi said, alliance between Congress, NCP and Shiv Sena- Yes, NCP leader's meeting continues, decision in 1-2 days

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे