मैं मोदी का आलोचक नहीं, लेकिन अपनी बात कहना जारी रखूंगा: उद्धव ठाकरे
By स्वाति सिंह | Updated: April 21, 2018 23:46 IST2018-04-21T23:46:28+5:302018-04-21T23:46:28+5:30
उद्धव ठाकरे ने कहा, 'अगर हम हिंदू के तौर पर साथ आएंगे तो मतों का कोई विभाजन नहीं होगा। लेकिन विचारों और नजरिये में मतभेद होगा तब यह सवाल उठता है कि असली हिंदू कौन है।'

मैं मोदी का आलोचक नहीं, लेकिन अपनी बात कहना जारी रखूंगा: उद्धव ठाकरे
मुंबई, 21 अप्रैल: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा 'मैं मोदी का आलोचक नहीं हूं लेकिन मैं उन मुद्दों पर बोलूंगा जिनपर मैं सहमत ( मोदी सरकार के फैसलों से ) नहीं हूं।'
ठाकरे ने कहा , 'अगर हम हिंदू के तौर पर साथ आएंगे तो मतों का कोई विभाजन नहीं होगा। लेकिन विचारों और नजरिये में मतभेद होगा तब यह सवाल उठता है कि असली हिंदू कौन है।'
बता दें कि केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना अपने मुखपत्र 'सामना ' के जरिए पीएम मोदी और उनकी पार्टी पर निशाना साधती रहती है। राज्यसभा सांसद और 'सामना' के कार्यकारी संपादक संजय राउत की मराठी पुस्तक 'जीओएफ' के विमोचन के मौके पर ठाकरे ने यहां कहा कि उनके पिता ( दिवंगत बाल ठाकरे ) ने उन्हें सिखाया है कि अपने दिल की बात कहो। त्रिपुरा विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत का श्रेय पाने वाले संघ के नेता सुनील देवधर भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।