सोनिया के बयान पर शिवराज सिंह का पलटवार, कहा- आपकी पार्टी के नेताओं ने अपनी सभी रियासतें 'सांप्रदायिक महामारी' फैला कर ही बनाई हैं

By रामदीप मिश्रा | Published: April 24, 2020 10:25 AM2020-04-24T10:25:00+5:302020-04-24T10:25:51+5:30

सोनिया गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह देश में 'सांप्रदायिक पूर्वाग्रह और नफरत का वायरस फैला रही है' जिससे सामाजिक सौहार्द को 'काफी नुकसान' पहुंचा है। इससे हर भारतीय को चिंतित होना चाहिए और इस क्षति को पूरा करने में उनकी पार्टी को कड़ी मेहनत करनी होगी। 

shivraj singh slams on sonia gandhi over her statement, BJP spreading virus of communal hatred | सोनिया के बयान पर शिवराज सिंह का पलटवार, कहा- आपकी पार्टी के नेताओं ने अपनी सभी रियासतें 'सांप्रदायिक महामारी' फैला कर ही बनाई हैं

शिवराज सिंह चौहान ने बोला सोनिया गांधी पर हमला। (फाइल फोटो)

Highlightsसोनिया गांधी के बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है।उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी से ज्यादा अच्छे से 'नफरत के वायरस' के बारे में भला और कौन जान सकता है?

भोपालः कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर सांप्रदायिकता के आधार पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया, जिसके बाद राजनीति गरमा गई और बीजेपी ने पलटवार किया है। पार्टी के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया गांधी पर हमला बोला है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा, 'सोनिया जी, आप की पार्टी के नेताओं ने अपनी सभी रियासतें 'सांप्रदायिक महामारी' फैला कर ही बनाई हैं! आपसे ज्यादा अच्छे से 'नफरत के वायरस' के बारे में भला और कौन जान सकता है?

इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस खुद के 'निहित स्वार्थों' के लिए सरकार के कार्यों में बाधा डालने का प्रयास कर रही है, जबकि लोग महामारी से लड़ने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सहयोग कर रहे हैं। वह काम नहीं करती बल्कि जो लोग काम करते हैं उनकी आलोचना करती है। कांग्रेस जानबूझकर समाज में विभेद पैदा करने का प्रयास कर रही है। इन विभेदों से समाज को नुकसान होता है। हम इन बयानों की निंदा करते हैं।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने एक बयान में कहा कि एक तरफ कोरोना संकट से निपटने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी को एकजुट कर देशव्यापी अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं, वहीं कांग्रेस सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने की राजनीति कर रही है। देश में जो लोग भी कोरोना से पीड़ित हैं, उनमें से किसी का धर्म नहीं पूछा जा रहा है, लेकिन कांग्रेस जानबूझ कर इस तरह की बयानबाजी कर रही है। सोनिया गांधी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्हें इस प्रकार के बयान से बचना चाहिए।

सोनिया गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह देश में 'सांप्रदायिक पूर्वाग्रह और नफरत का वायरस फैला रही है' जिससे सामाजिक सौहार्द को 'काफी नुकसान' पहुंचा है। इससे हर भारतीय को चिंतित होना चाहिए और इस क्षति को पूरा करने में उनकी पार्टी को कड़ी मेहनत करनी होगी। 

Web Title: shivraj singh slams on sonia gandhi over her statement, BJP spreading virus of communal hatred

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे