पीएम मोदी की पटना रैली के बाद बोले शत्रुघ्न सिन्हा, 'NDA का बिहार में 40 सीटें जीतने का दावा ‘ख्याली पुलाव’ है'

By भाषा | Updated: March 4, 2019 22:39 IST2019-03-04T22:39:41+5:302019-03-04T22:39:41+5:30

भाजपा से असंतुष्ट चल रहे लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम नरेन्द्र मोदी की रविवार को पटना में हुई रैली के संबंध में कहा, ‘‘ना तो मुझे बुलाया गया और ना ही मेरी इसमें शामिल होने में कोई रुचि थी।’’ 

shatrughan sinha says nda claims 40 seat win plan only a khayali pulao | पीएम मोदी की पटना रैली के बाद बोले शत्रुघ्न सिन्हा, 'NDA का बिहार में 40 सीटें जीतने का दावा ‘ख्याली पुलाव’ है'

फाइल फोटो- शत्रुघ्न सिन्हा

भाजपा से असंतुष्ट चल रहे लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को कहा कि बिहार में 40 सीटें जीतने का राजग नेताओं का दावा और कुछ नहीं बल्कि ‘ख्याली पुलाव’ है। 

मोदी की रविवार को पटना में हुई रैली से नदारद रहने के संबंध में उन्होंने कहा, ‘‘ना तो मुझे बुलाया गया और ना ही मेरी इसमें शामिल होने में कोई रुचि थी।’’ 

रैली पटना के गांधी मैदान में हुई थी जो सिन्हा के संसदीय क्षेत्र पटना साहिब में पड़ता है। स्थानीय भाजपा सांसद होने के नाते उनकी गैरमौजूदगी पर लोगों की नजरें रहीं।

जब शत्रुघ्न सिन्हा से पूछा गया कि क्या भाजपा में उनके लिए सबकुछ समाप्त हो गया है?

जब सिन्हा से पूछा गया कि क्या भाजपा में उनके लिए सबकुछ समाप्त हो गया है, तो उन्होंने कहा, ‘‘यह तो समय बताएगा कि भाजपा के साथ मेरा समय समाप्त हो गया है या मेरे साथ पार्टी का समय समाप्त हो गया है।’’ 

अभिनेता-नेता सिन्हा ने राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटें राजग द्वारा जीतने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व अन्य नेताओं के दावे को ‘ख्याली पुलाव’ करार दिया और कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा रखने के लिए ऐसा बोला जा रहा है।

उन्होंने मुंबई से फोन पर पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘‘उन्हें कम से कम मेरी पटना साहिब सीट को तो अपने दावे से छोड़ देना चाहिए था।’’ 

सिन्हा ने हाल ही में अपना दावा दोहराया था कि वह पटना साहिब लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा था, ‘‘भले ही हालात बदल जाएं, स्थान यही रहेगा।’’

Web Title: shatrughan sinha says nda claims 40 seat win plan only a khayali pulao