शरद पवार ने किया पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज, कहा- अच्छे दिन कांग्रेस के आने वाले हैं

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 22, 2018 13:30 IST2018-02-22T12:21:37+5:302018-02-22T13:30:46+5:30

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को दो घण्टे लम्बा सार्वजनिक इंटरव्यू दिया। पवार ने कहा कि वो बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे।

Sharad Pawar taunted PM Narendra Modi said achhe din on the cards for the Congress | शरद पवार ने किया पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज, कहा- अच्छे दिन कांग्रेस के आने वाले हैं

शरद पवार ने किया पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज, कहा- अच्छे दिन कांग्रेस के आने वाले हैं

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने बुधवार (21 फ़रवरी) को कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का एकमात्र राजनीतिक विकल्प बताया। शरद पवार ने बीजेपी और प्रधानमनंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि "अच्छे दिन" कांग्रेस के आने वाले हैं क्योंकि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी देश से जुड़े मुद्दों को समझने में रुचि दिखा रहे हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार  ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के साथ हुए एक सार्वजनिक चर्चा में अपनी राय रखी।

कार्यक्रम में शरद पवार राज ठाकरे के सवालों का जवाब दे रहे थे। शरद पवार ने बीजेपी के साथ गठबंधन की संभावना को नकारते हुए कहा कि कांग्रेस के साथ गठजोड़ को तरजीह देंगे। शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी को परिश्रमी बताते हुए उनकी तारीप की। पवार ने कहा कि नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर काफी सफल थे क्योंकि उन्हें वहाँ के मुद्दों की समझ थी। पवार ने कहा, "...लेकिन जब आप देश चलाते हैं तो आपको टीम की जरूरत होती है जो हर क्षेत्र की समस्याओं की समझ रखती हो। मुझे संदेह है कि नरेंद्र मोदी के पास ऐसी टीम है और वो इसे बनाने का इरादा रखते हैं।"

शरद पवार ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कुछ साल पहले पुणे में हुए उनके दौरे को याद किया। शरद पवार ने कहा कि वसंद दादा सुगर इंस्टीट्यूट (वीएसआई) में राहुल गांधी ने किसानों और खेती से जुड़े सवाल पूछते देखा था। शरद पवार ने कहा, "....उनमें नई चीजें सीखने की ललक दिखी। जिसमें ऐसा उत्साह हो वो खुद को बेहतर बना सकता है और बेहतर कर सकता है।"

शरद पवार ने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी की भी आलोचना की। पवार ने कहा कि नोटबंदी से सहकारी बैंकों को भारी नुकसान हुआ जिनकी संख्या महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में काफी ज्यादा है। शरद पवार ने कहा कि नोटबंदी से हुई मुश्किलों को हल करने के लिए नरेंद्र मोदी तैयार नहीं हैं।

Web Title: Sharad Pawar taunted PM Narendra Modi said achhe din on the cards for the Congress

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे