दिल्ली हिंसाः विधानसभा ने 9 सदस्यीय 'शांति और सौहार्द समिति' बनाई, सौरभ भारद्वाज हेड करेंगे, आतिशी, राघव शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 2, 2020 16:58 IST2020-03-02T16:58:18+5:302020-03-02T16:58:18+5:30

बैठक के बाद सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कमेटी बड़े स्तर पर प्रचाारित करेगी कि अगर कोई भी सोशल मीडिया पर फेक मैसेज जो दो समुदायों के बीच दुश्मनी फैलाता है उसे शेयर,रीट्वीट,फारवर्ड करते हैं तो इससे आपको 3 साल की सज़ा हो सकती है।

Saurabh Bhardwaj after chairing first meeting of Delhi Assembly's Peace&Harmony Committee | दिल्ली हिंसाः विधानसभा ने 9 सदस्यीय 'शांति और सौहार्द समिति' बनाई, सौरभ भारद्वाज हेड करेंगे, आतिशी, राघव शामिल

सदस्यों की तरफ से 10,000 रुपये का इनाम देने का सुझाव दिया गया

Highlightsकमेटी एक नंबर भी जारी करेगी जिस पर ऐसे मैसेज की शिकायत की जा सकेगी। सौरभ भारद्वाज बोले कि जो लोग समिति को इस तरह के फेक संदेशों की सूचना देंगे उनको समिति इनाम भी देगी।

दिल्ली विधानसभा ने एक 9 सदस्यीय 'शांति और सद्भाव समिति' का गठन किया है। इसकी अध्यक्षता AAP विधायक सौरभ भारद्वाज करेंगे, इस समिति में AAP विधायक आतिशी और राघव चड्ढा भी शामिल हैं। समिति की पहली बैठक आज दोपहर 3 बजे दिल्ली सचिवालय में होगी।

बैठक के बाद सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कमेटी बड़े स्तर पर प्रचाारित करेगी कि अगर कोई भी सोशल मीडिया पर फेक मैसेज जो दो समुदायों के बीच दुश्मनी फैलाता है उसे शेयर,रीट्वीट,फारवर्ड करते हैं तो इससे आपको 3 साल की सज़ा हो सकती है। कमेटी एक नंबर भी जारी करेगी जिस पर ऐसे मैसेज की शिकायत की जा सकेगी। 

सौरभ भारद्वाज बोले कि जो लोग समिति को इस तरह के फेक संदेशों की सूचना देंगे उनको समिति इनाम भी देगी। सदस्यों की तरफ से 10,000 रुपये का इनाम देने का सुझाव दिया गया हालांकि ईनाम की राशि पर अभी फैसला नहीं हुआ है। कल 3 बजे समिति दोबार मिलेगी और आज जिन चीजों पर चर्चा हुई उसे आगे बढ़ाएगी।

Saurabh Bharadwaj, AAP MLA & Delhi Assembly's Peace & Harmony Committee chief: During the meeting, it was suggested that the complainants should be rewarded with Rs 10,000. However, the amount of reward is yet to be decided. #Delhihttps://t.co/cfVc0a6Uxn

— ANI (@ANI) March 2, 2020

 

Web Title: Saurabh Bhardwaj after chairing first meeting of Delhi Assembly's Peace&Harmony Committee

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे