राजस्थान के उपमुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट ने बदला ट्विटर प्रोफाइल, जानें अब क्या लिखा

By सुमित राय | Updated: July 14, 2020 16:23 IST2020-07-14T16:23:33+5:302020-07-14T16:23:33+5:30

राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल पर बायो बदल दिया है।

Sachin Pilot changes his Twitter bio after Congress sacks him, says truth cannot be defeated | राजस्थान के उपमुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट ने बदला ट्विटर प्रोफाइल, जानें अब क्या लिखा

सचिन पायलट ने अपना ट्विटर प्रोफाइल बदल दिया है। (फाइल फोटो)

Highlightsसचिन पायलट ने उपमुख्यमंत्री पद और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद अपना ट्विटर बायो बदल दियापायलट ने अपने ट्विटर प्रोफाइल से राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष हटाकर टोंक से विधायक कर लिया है।

राजस्थान में जारी सियासी ड्रामे के बीच कांग्रेस ने सचिन पायलट को राजस्थान में उप-मुख्यमंत्री और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया, जिसकी जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने की। सचिन पायलट ने उपमुख्यमंत्री पद और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद अपना ट्विटर बायो बदल दिया और ट्वीट कर कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।

सचिन पायलट ने अपने ट्विटर प्रोफाइल से राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष हटाकर टोंक से विधायक कर लिया है। इसके अलावा उन्होंने पूर्व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भी अपने बायो में लिखा है।

सचिन पायलट ने ट्विटर पर बायो बदल दिया है। (ट्विटर स्क्रीनशॉट)
सचिन पायलट ने ट्विटर पर बायो बदल दिया है। (ट्विटर स्क्रीनशॉट)

सचिन पायलट ने राजस्थान में उप-मुख्यमंत्री और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद ट्वीट किया, "सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।"

कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने ट्वीट कर कही ये बात

जितिन प्रसाद ने ट्वीट किया, "सचिन पायलट सिर्फ मेरे सहयोगी नहीं है, बल्कि मेरे मित्र हैं। इस तथ्य को कोई नकार नहीं सकता कि इतने वर्षों में उन्होंने पार्टी के लिए समर्पण भाव से काम किया है। उम्मीद करता हूं कि हालात संभाले जा सकते हैं। दुखद है कि बात यहां तक पहुंची।"

बगावती रुख पर कांग्रेस ने लिया पायलट के खिलाफ एक्शन

गौरतलब है कि अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावती रुख अपनाने के लिए पायलट एवं उनके साथी नेताओं के खिलाफ कांग्रेस ने कड़ी कार्रवाई की है। पायलट को उपमुख्यमंत्री पद के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है।

Web Title: Sachin Pilot changes his Twitter bio after Congress sacks him, says truth cannot be defeated

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे