लाइव न्यूज़ :

राजद विधायक सतीश कुमार दास ने देवी-देवताओं पर की अभद्र टिप्पणी, शिवलिंग पूजा पर बिगड़े बोल, जानिए होलिका दहन पर क्या कहा...

By एस पी सिन्हा | Updated: January 11, 2021 14:18 IST

बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी एमएलए सतीश कुमार दास का एक कथित वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Open in App
ठळक मुद्देवीडियो में विधायक किसी कार्यक्रम के मंच से हिंदू पूजा पद्धति पर सवाल उठाते दिख रहे हैं.सतीश कुमार दस कह रहे हैं कि शिव के लिंग को पूजने वाले समाज से भी बेशर्म कोई समाज है क्या?ससुर और जेठ भी अपनी बहू को रंग लगाते हैं और कहते हैं कि बुरा न मानो होली है.

पटनाः बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक सतीश कुमार दास का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में विधायक सतीश कुमार दास हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने भगवान शिव, लिंग पूजा और मां दुर्गा को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्‍पणी की है. तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में विधायक किसी कार्यक्रम के मंच से हिंदू पूजा पद्धति पर सवाल उठाते दिख रहे हैं.

वहीं इस दौरान उन्होंने होलिका दहन पर भी सवाल उठाते हुए कह डाला है कि होलिका का बलात्कार कर उसे जलाया गया है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे लगभग 3 मिनट के इस वायरल वीडियो में हिन्दू देवी देवताओं के बारे में गलत टिप्पणी की जा रही है. उस वायरल वीडियो में सतीश कुमार दस कह रहे हैं कि शिव के लिंग को पूजने वाले समाज से भी बेशर्म कोई समाज है क्या?

राजद विधायक ने पहले वहां मौजूद लोगों से पूछा कि होलिका कौन थी

उनका कहना है कि शिवलिंग की पूजा करने वाला समाज बेशर्म होता है. इसकी पूजा करने से मां-बहनों को गलत भावना जगने की बात वीडियो में कही जा रही है. होली और होलिका पर राजद विधायक ने पहले वहां मौजूद लोगों से पूछा कि होलिका कौन थी, फिर उसका खुद ही जवाब देते हुए उन्होंने दावा किया कि होलिका घर की ही बेटी थी.

जिसे मुठ्ठी भर लोगों ने दुष्कर्म करने के बाद जिंदा जला दिया. उसी के बाद समाज खुशी के रूप में होली का पर्व मनाता है और रंग-गुलाल लगाता है. यह ऐसा पर्व है जिसमें ससुर और जेठ भी अपनी बहू को रंग लगाते हैं और कहते हैं कि बुरा न मानो होली है.

इस वीडियो में होलिका दहन पर भी सवाल उठाते हुए जातिगत रंग देकर उन्होंने कहा कि होलिका हमारे घर की बेटी थी और मुट्टी भर तोंद वालों ने उसके साथ दुराचार व बलात्कार किया. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने होलिका को बलात्कार के बाद गांव की लकड़ी जमा कर उसे जिंदा जला दिया.

होली पर भी सवाल उठाया और कहा कि हमारे घर की बेटी को जलाया गया

उन्होंने होली पर भी सवाल उठाया और कहा कि हमारे घर की बेटी को जलाया गया और उसी को हम हर साल होली के रूप में मनाते हैं. वहीं, मां दुर्गा के लिए भी विधायक ने विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया है. उन्होंने देवी दुर्गा पर भी अभद्र कमेंट किया. राजद विधायक ने कहा कि माता दुर्गा केवल भारत में हैं, वह भी शेर पर सवार. लेकिन, यहां 6 साल, 8 साल की बेटी से दुष्कर्म होता है. ऐसे में मां दुर्गा के केवल शेर पर बैठने से काम चलेगा क्या?

इधर, विधायक के बयान से आक्रोशित लोगों ने जहानाबाद शहर के अरवल मोड़ को जामकर खूब नारेबाजी की और पुतला दहन किया. श्री राम सेना संगठन के कार्यकर्ताओं ने विधायक के बयान की निंदा की और सनातन धर्म के लोगों की मान्यताओं को आहत करने का आरोप लगाया.

उन्होंने मामले पर राजद के आलाकमान से मांग की है कि इनकी विधायकी जल्द से जल्द बर्खास्त की जाए. हालांकि इस मामले में राजद विधायक ने अपनी सफाई देते हुए बताया कि यह मामला काफी पुराना है, जिसे उनके विरोधी अब गलत ढंग से प्रचारित कर रहे हैं.

टॅग्स :बिहारपटनालालू प्रसाद यादवराबड़ी देवीआरजेडीतेजस्वी यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा