नीतीश सरकार पर तेजस्वी यादव ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- मेरे खाने में जहर मिलाने की कोशिश

By भारती द्विवेदी | Updated: February 23, 2018 14:50 IST2018-02-23T14:27:07+5:302018-02-23T14:50:13+5:30

तेजस्वी इन दिनों अपनी 'संविधान बचाओ न्याय यात्रा' के तहत राज्य के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं।

RJD Leader tejashwi yadav alleges nitish kumar for mixing poison in his food in bihar | नीतीश सरकार पर तेजस्वी यादव ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- मेरे खाने में जहर मिलाने की कोशिश

नीतीश सरकार पर तेजस्वी यादव ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- मेरे खाने में जहर मिलाने की कोशिश

नई दिल्ली, 23 फरवरी: बिहार विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बेहद ही गंभीर आरोप लगाया है। एक बाद एक तीन ट्वीट करके राजद नेता ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। सरकार पर आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने ट्विटर पर लिखा है- 'फोन टैपिंग के बाद अब सर्किट हाउस में मेरे ठहरने से लेकर, खाने-पीने की चीज़ों में नशीले और विषैले पदार्थ मिलाने की कोशिश के साथ-साथ सभास्थल तक पीछा कर जासूसी करवाई जा रही है। छवि बिगाड़ने और जानमाल का नुक़सान पहुँचाने का कुचक्र रचा जा रहा है।'


अपने अगले ट्वीट में तेजस्वी नीतीश कुमार पर सीधे हमला बोल रहे हैं- 'नीतीश कुमार हमारी संविधान बचाओ न्याय यात्रा को मिल रहे अपार जनसमर्थन से घबराकर बौखलाहट में है। विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है नीतीश सरकार द्वारा मेरे ख़िलाफ गंभीर साज़िश की जा रही है।'

 


एक तरफ तेजस्वी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी पार्टी के विधायक बगावत करने पर उतारू हैं।  राजद के गायघाट से विधायक महेश्वर यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सिर्फ तारीफ ही नहीं की बल्कि यहां तक कह दिया कि राजद रसातल में जा रही है। 

गायघाट से विधायक महेश्वर यादव ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जेल में हैं और पार्टी रसातल में जा रही है।उन्होनें कहा,"पार्टी पर एक परिवार के लोगों का कब्जा है और वरिष्ठ नेताओं की लगातार अनदेखी हो रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को मान-सम्मान नहीं मिल रहा है, इस बीच पार्टी अपने उद्देश्यों से भटक गई है।" 

महेश्वर यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताते हुए कहा कि बिहार में विकास नीतीश कुमार की देन है। उन्होंने कहा,"बिहार में जो कुछ भी विकास हुआ है वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है और उन्हीं के कारण बिहार में विकास नजर आ रहा है।" 
गौरतलब है कि तेजस्वी इन दिनों अपनी 'संविधान बचाओ न्याय यात्रा' के तहत राज्य के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं। वह इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं, ऐसे में अपनी ही पार्टी के विधायक को नीतीश को विकास पुरुष बताए जाने के बाद राजद के नेताओं की परेशानी बढ़ गई है।

Web Title: RJD Leader tejashwi yadav alleges nitish kumar for mixing poison in his food in bihar

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे