गणतंत्र दिवस परेड में बैठने के लिए राहुल गांधी को दी गई चौथी पंक्ति, गरमाई कांग्रेस

By धीरज पाल | Updated: January 25, 2018 19:32 IST2018-01-25T19:20:00+5:302018-01-25T19:32:18+5:30

सभी आसियान देशों के प्रमुख पहली बार गणतंत्र दिवस में अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं।

republic day 2018 congress president rahul gandhi seat in fourth row | गणतंत्र दिवस परेड में बैठने के लिए राहुल गांधी को दी गई चौथी पंक्ति, गरमाई कांग्रेस

गणतंत्र दिवस परेड में बैठने के लिए राहुल गांधी को दी गई चौथी पंक्ति, गरमाई कांग्रेस

इस साल देश 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर देश में चारों ओर तैयारियों जोरों पर है। गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ में परेड की तैयारियां पूरी हो गई। इस मौके पर केंद्र सरकार ने समारोह में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को न्योता दिया है लेकिन उन्हें कार्यक्रम की चौथी पंक्ति में बैठने कि जगह दी गई है। इस बात को लेकर राजनितिक घमासान मच चुका है। 

इस बात को लेकर कांग्रेस पार्टी काफी नाराज है कि  कांग्रेस अध्यक्ष को कैसे चौथीं सीट पर बैठाया जा सकता है। हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं किया है। 

बता दें कि इससे पहले प्रत्येक वर्ष कांग्रेस के अध्यक्ष को पहली पंक्ति में जगह मिलती है। लेकिन ऐसा इस बार नहीं होगा। अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होना चाहते हैं, तो उनको चौथी पंक्ति में बैठना होगा। इस मामले पर राहुल गांधी ने कहा कि गणतंत्र दिवस की परेड अहम है, उन्हें कहां बैठाया जाता है ये मायने नहीं रखता है। बावजूद इसके कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को घेरने की कोशिश कर रहा है। इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी का कहना है कि ये सरकार की ओक्षी राजनीति का नमूना है। 

इतना ही नहीं कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि अगर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पहली पंक्ति पर जगह मिल सकती है तो राहुल गांधी को क्यों नहीं?

राहुल गांधी पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष बने हैं इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी को हर बार पहली पंक्ति में जगह मिलती है, लेकिन इस बार उन्हें चौथी पंक्ति पर बैठाया जा रहा है।  

बता दें कि 26 जनवरी के इस मौके पर पहली बार गणतंत्र दिवस में 10 अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहली बार वायुसेना के शहीद गरुड़ कमांडो जेपी निराला को शांतिकाल के सबसे बड़े वीरता का पुरस्कार अशोक चक्र से सम्मानित करेंगे।

Web Title: republic day 2018 congress president rahul gandhi seat in fourth row

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे