वीर सावरकर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के बाद बीजेपी नेता व महासचिव राम माधव ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का एक पत्र शेयर किया है। यह पत्र 1980 साल की है। दरअसल, इस पत्र में इंदिरा ने सावरकर की प्रशंसा की है। अपने पत्र में इंदिरा ने सावरकर को भारत का असाधारण बेटा बताया है।
अपने पत्र में इंदिरा ने यह भी लिखा है कि आजादी के दौरान अंग्रेजी सरकार के सामने जिन चुनौतियों का सामना सावरकर ने किया, वह निश्चित रूप से आजादी की लड़ाई में एक अहम भूमिका रहा है।
बता दें कि महाराष्ट्र विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को भाजपा सदस्यों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हाल में दिए गए एक बयान का विरोध करते हुए हंगामा किया था।
राहुल ने हाल ही में कहा था कि उनका नाम राहुल गांधी है ‘राहुल सावरकर’ नहीं। विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण यशवंत दारेकर ने राहुल गांधी के बयान को हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर का अपमान करार दिया और इस पर चर्चा की मांग की थी।
कांग्रेस नेता के ‘रेप इन इंडिया’ टिप्पणी पर भी भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई थी। भाजपा ने इसको लेकर माफी मांगने की मांग की थी। लेकिन राहुल ने कहा था कि उनका नाम राहुल गांधी है ‘राहुल सावरकर’ नहीं। वह सच बोलने के लिए कभी माफी नहीं मांगेंगे।