राज्य सभा चुनाव चुनाव: कांग्रेस के दो विधायकों ने बीजेपी के लिए किया था वोट, पार्टी ने जारी किया नोटिस

By भाषा | Updated: July 26, 2020 14:38 IST2020-07-26T14:38:10+5:302020-07-26T14:38:10+5:30

Rajya Sabha Election: Congress issues notices to two Manipur MLA for voting BJP | राज्य सभा चुनाव चुनाव: कांग्रेस के दो विधायकों ने बीजेपी के लिए किया था वोट, पार्टी ने जारी किया नोटिस

मणिपुर में दो कांग्रेस विधायकों को नोटिस (फाइल फोटो)

Highlightsमणिपुर कांग्रेस ने अपने दो विधायकों को जारी किया नोटिसराज्यसभा सीट के लिए हाल में हुए मतदान में बीजेपी के लिए वोट करने पर नोटिस

इम्फाल: मणिपुर प्रदेश कांग्रेस समिति ने राज्य से एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए हाल में हुए चुनाव में कथित रूप से भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में मतदान करने के लिए अपने दो विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। वांगखेई विधायक ओकराम हेनरी सिंह और सगोलबंद विधायक राजकुमार इमो सिंह को शुक्रवार को नोटिस जारी किए गए।

नोटिसों में कहा गया है, ‘आपने 19 जून को राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करके भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के फैसले के खिलाफ काम किया और जान-बूझकर इस निर्णय का उल्लंघन किया। इससे हमारे उम्मीदवार को समर्थन देने के हमारी पार्टी के फैसले का ही उल्लंघन नहीं हुआ, बल्कि यह पार्टी सिद्धांतों के लिए भी हानिकारक है।’ भाजपा उम्मीदवार लीसेम्बा सानाजाओबा ने कांग्रेस उम्मीदवार टी मांगी बाबू को हराकर राज्यसभा चुनाव जीता था।

सानाजाओबा को 28 और बाबू को 24 मत मिले थे। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ओकराम ने भाजपा उम्मीदवार की जीत के बाद आयोजित समारोह में शिरकत की थी। राजकुमार पर पार्टी की अनुमति के बिना 30 जुलाई को चार्टर्ड विमान से मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता एन बीरेन सिंह के साथ नयी दिल्ली जाने का आरोप है।

दोनों विधायकों से इस बारे में बात करने के लिए संपर्क नहीं हो सका। कांग्रेस मणिपुर इकाई ने ‘‘पार्टी विरोधी’’ गतिविधियों के लिए दोनों से दो सप्ताह में जवाब देने को कहा है।

Web Title: Rajya Sabha Election: Congress issues notices to two Manipur MLA for voting BJP

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे