लाइव न्यूज़ :

Rajya Sabha Election 2020: ममता बनर्जी को झटका, तृणमूल कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश बजाज का नामांकन रद्द

By भाषा | Updated: March 18, 2020 13:09 IST

बजाज ने संवाददाताओं से कहा, ‘राज्यसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मेरा नामांकन रद्द कर दिया गया है क्योंकि मेरा हलफनामा नोटरीकृत नहीं था।’ पश्चिम बंगाल से राज्यसभा की पांच सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव है।

Open in App
ठळक मुद्देतृणमूल कांग्रेस के चार और माकपा -कांग्रेस गठजोड़ के एक उम्मीदवार का निर्वाचित होना पक्का माना जा रहा है। पश्चिम बंगाल से राज्यसभा की पांच सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव है।

कोलकाताःपश्चिम बंगाल से राज्यसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश बजाज का नामांकन मंगलवार को रद्द हो गया जिससे बड़े राजनीतिक दलों के सभी पांच प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचित होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

निर्वाचन अधिकारी ने बजाज का नामांकन रद्द कर दिया क्योंकि उनका हलफनामा स्वप्रमाणित था न कि नोटरीकृत। उनका नामांकन खारिज होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के चार और माकपा -कांग्रेस गठजोड़ के एक उम्मीदवार का निर्वाचित होना तय माना जा रहा है। पश्चिम बंगाल से राज्यसभा की पांच सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होने हैं।

तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा के अपने पूर्व सदस्यों-- अर्पिता घोष, दिनेश त्रिवेदी, सुब्रत बख्शी और पूर्व कांग्रेस सांसद मौसम नूर को राज्यसभा की चार सीटों के लिए चुनाव मैदान में उतारा है। नूर तीन बार कांग्रेस की सांसद रह चुकी हैं और वह 2019 में तृणमूल में शामिल हो गयी थीं। कांग्रेस के समर्थन से माकपा ने विकास रंजन भट्टाचार्य को पांचवीं सीट के लिए चुनाव मैदान में उतारा है। तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘ बजाज का नामांकन खारिज होने के साथ ही अब कोई मुकाबला नहीं होगा।

सभी पांच प्रत्याशी निर्विरोध जीत जायेंगे।’’ बजाज तृणमूल के पूर्व विधायक हैं। तृणमूल सूत्रों के अनुसार पार्टी ने कट्टर प्रतिद्वंद्वी माकपा की एक सीट जीतने की संभावना को धूमिल करने और सात विधायकों वाली भाजपा को उम्मीदवार उतारने की कोशिश से रोकने के लिए बजाज को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतारा था। पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा में फिलहाल 207 ऐसे विधायक हैं जो तृणमूल के टिकट पर 2016 का चुनाव जीते थे।

तृणमूल कांग्रेस ओर माकपा के 24 विधायक बाद में तृणमूल कांग्रेस एवं भाजपा में शामिल हो गये। तृणमूल सूत्रों के अनुसार पार्टी के 10विधायक या तो संपर्क में नहीं हैं या भाजपा के पाले में चले गये हैं। उनमें से किसी को भी दलबदल कानून के तहत अयोग्य नहीं ठहराया गया है। बजाज ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ राज्यसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मेरा नामांकन रद्द कर दिया गया है क्योंकि मेरा हलफनामा नोटरीकृत नहीं था। ’’

टॅग्स :पश्चिम बंगालममता बनर्जीकोलकाताटीएमसीकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा