राज्यसभा चुनाव 2020: हरियाणा से बीजेपी के रामचंद्र दुष्यंत कुमार गौतम और जांगड़ा ने भरा पर्चा, कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा मैदान में, समझें पूरी राजनीतिक समीकरण

By भाषा | Published: March 13, 2020 08:25 PM2020-03-13T20:25:13+5:302020-03-13T20:25:13+5:30

भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा बृहस्पतिवार दिन में की थी जबकि कांग्रेस ने 42 वर्षीय दीपेंद्र हुड्डा के नाम का ऐलान बृहस्पतिवार देर शाम किया था।

Rajya Sabha Election 2020: BJP's Ramchandra Dushyant Kumar Gautam and Jangra filled the form from Haryana, in the Congress's Deepender Hooda ground, understand the entire political equation | राज्यसभा चुनाव 2020: हरियाणा से बीजेपी के रामचंद्र दुष्यंत कुमार गौतम और जांगड़ा ने भरा पर्चा, कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा मैदान में, समझें पूरी राजनीतिक समीकरण

राज्यसभा चुनाव 2020: हरियाणा से बीजेपी के रामचंद्र दुष्यंत कुमार गौतम और जांगड़ा ने भरा पर्चा, कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा मैदान में, समझें पूरी राजनीतिक समीकरण

Highlightsदीपेंद्र के साथ उनके पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा समेत कांग्रेस के कई विधायक आए। हरियाणा कांग्रेस प्रमुख कुमारी शैलजा का राज्यसभा कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है।

चंडीगढ़: हरियाणा से राज्यसभा सीटों के चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों रामचंद्र जांगड़ा एवं दुष्यंत कुमार गौतम और कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा ने यहां शुक्रवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। राज्यसभा सीट के सभी तीनों प्रत्याशियों ने चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन इन्हें दाखिल किया। उनके संसद के ऊपरी सदन में निर्विरोध चुने जाने की उम्मीद है।

गड़ा और गौतम के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, राज्य के गृह मंत्री अनिल विज, राज्य भाजपा प्रमुख सुभाष बराला और कुछ पार्टी विधायक भी आए। दीपेंद्र के साथ उनके पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा समेत कांग्रेस के कई विधायक आए।

भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा बृहस्पतिवार दिन में की थी जबकि कांग्रेस ने 42 वर्षीय दीपेंद्र हुड्डा के नाम का ऐलान बृहस्पतिवार देर शाम किया था। उल्लेखनीय है कि हरियाणा कांग्रेस प्रमुख कुमारी शैलजा का राज्यसभा कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है।

राज्यसभा सीट के लिए शैलजा और दीपेंद्र के बीच उम्मीदवारी की दौड़ थी, लेकिन पार्टी ने दीपेंद्र को चुना। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 31 विधायक हैं जिनमें अधिकतर हुड्डा के विश्वस्त हैं। 

Web Title: Rajya Sabha Election 2020: BJP's Ramchandra Dushyant Kumar Gautam and Jangra filled the form from Haryana, in the Congress's Deepender Hooda ground, understand the entire political equation

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे