ट्विटर पर वित्त मंत्री अरुण जेटली की चुटकी लेते हुए उनके नाम की गलत स्पेलिंग लिखने के मामले में राज्यसभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू ने कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया है। नायडू ने यह नोटिस जारी करते हुए लोकसभा स्पीकर सुमीत्रा महाजन को भेज कार्रवाई करने की सिफारिश की है।
बता दें कि राहुल गांधी लोकसभा के सदस्य हैं, ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई का अधिकार लोकसभा स्पीकर को ही है। वहीं इस बात की संभावना जताई जा रही है कि यह मामला विशेषाधिकार कमेटी को सौंप जा सकता है। इससे पहले राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी की ओर से राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया गया था जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है।
गौरतलब है कि गुजरात चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली के दौरान पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर निशाना साधा था। इसका जवाब देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सदन में सफाई देते हुए कहा था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की देश के प्रति बचनबद्धता पर सवाल नहीं उठाए थे।