राजनीति में उतरे रजनीकांत का पहला धमाकेदार कदम, इस तरह जोड़ेंगे कार्यकर्ता

By IANS | Updated: January 2, 2018 08:00 IST2018-01-02T07:59:30+5:302018-01-02T08:00:31+5:30

कई सालों से लगाई जा रही अटकलों पर विराम लगाते हुए टिकट कंडक्टर से तमिल सिनेमा के दिल की धड़कन बने 68 वर्षीय रजनीकांत ने अपने उत्साहित समर्थकों को बताया कि यह फैसला वक्त की मजबूरी है।

Rajinikanth launches website and app, asks to join by new media tools | राजनीति में उतरे रजनीकांत का पहला धमाकेदार कदम, इस तरह जोड़ेंगे कार्यकर्ता

राजनीति में उतरे रजनीकांत का पहला धमाकेदार कदम, इस तरह जोड़ेंगे कार्यकर्ता

सुपरस्टार रजनीकांत ने सोमवार को एक वेबसाइट और ऐप लॉन्च किया और लोगों से अपने अभियान में जुड़ने की अपील की ताकि तमिलनाडु में एक राजनीतिक बदलाव लाया जा सके। रजनीकांत ने रविवार को राजनीति में कदम रखने की घोषणा कर राजनीतिक हल्कों में सनसनी फैला दी है। जहां स्थापित राजनीतिक दल अवसरों की राजनीति करते दिखाई देते हैं, वहीं रजनीकांत ने एक मिनट का वीडियो अपलोड कर नए साल की बधाई दी और राजनीति में उनके आगमन पर समर्थन देने के लिए शुक्रिया किया।

रजनीकांत ने कहा, "मैंने एक वेब पेज बनाया है, जहां मेरे पंजीकृत प्रशंसकों के संगठन के सदस्य और गैर पंजीकृत संगठनों के सदस्य व लोग, जो तमिलनाडु की राजनीति में एक अच्छा बदलाव चाहते हैं, वे अपना नाम और पहचान पत्र के साथ हमसे संपर्क कर पंजीकरण करा सकते हैं।"

उन्होंने वीडियो में कहा, "चलो तमिलनाडु में एक अच्छा बदलाव लाएं। तमिलनाडु की जनता और तमिलनाडु की जय हो।" वीडियो में उनका प्रसिद्ध हुआ लोगो दिखाई दिया, जिसे सच्चाई, श्रम, उत्कर्ष जैसे शब्दों के साथ उनकी फिल्म 'बाबा' में दिखाया गया था। 

रजनीतिक दलों पर लोगों को लूटने का आरोप लगाते हुए रजनीकांत ने रविवार को कहा था कि वह आध्यात्मिक राजनीति के लिए नई पार्टी का गठन करेंगे और उन्होंने अगले विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने का संकल्प लिया। 

टिकट कंडक्टर से सिनेमा और अब राजनीति

कई सालों से लगाई जा रही अटकलों पर विराम लगाते हुए टिकट कंडक्टर से तमिल सिनेमा के दिल की धड़कन बने 68 वर्षीय रजनीकांत ने अपने उत्साहित समर्थकों को बताया कि यह फैसला वक्त की मजबूरी है।

देश की राजनीति को बेहद गलत करार देते हुए रजनीकांत ने कहा, "लोकतंत्र की आड़ में राजनीतिक दल अपने ही लोगों को लूट रहे हैं। क्या यह प्रणाली है।" उन्होंने कहा कि बदलाव की जरूरत है। 

इस बीच अन्नाद्रमुक के पूर्व सांसद के. सी. पलनीस्वामी ने दावा किया कि रजनीकांत की घोषणा से उनकी पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Web Title: Rajinikanth launches website and app, asks to join by new media tools

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे