Rajasthan Ki Taja Khabar: डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा, 'प्रवासी मजदूरों के लिये चलाई गई ट्रेनों का किराया केन्द्र सरकार वहन करे'
By भाषा | Updated: May 3, 2020 21:30 IST2020-05-03T21:30:50+5:302020-05-03T21:30:50+5:30
कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन के चलते श्रमिक, मजदूर पहले से ही आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं।

Rajasthan Ki Taja Khabar: डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा, 'प्रवासी मजदूरों के लिये चलाई गई ट्रेनों का किराया केन्द्र सरकार वहन करे'
जयपुर: राजस्थान के उप मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने केन्द्र सरकार से दूसरों राज्यों में फंसे श्रमिकों एवं मजदूरों को अपने-अपने प्रांतों में पहुंचाने के लिए चलाई जा रही रेल सेवा का किराया केन्द्र सरकार अथवा पी.एम. केयर फण्ड से वहन किये जाने की मांग की है।
पायलट ने कहा, 'कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन के चलते श्रमिक, मजदूर पहले से ही आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। लॉकडाउन के चलते लोगों की नौकरियां छिन गई है, उनके रोजगार समाप्त हो गये हैं और काम-धंधे ठप्प हो गये हैं ।'
उन्होंने कहा कि श्रमिकों, मजदूरों एवं कामगारों ने जो थोड़ी-बहुत बचत की थी, वर्तमान परिस्थिति के चलते वह भी राशन एवं रोजमर्रा की जरूरत की चीजों में खर्च हो चुकी है। इस दौरान उनकी कोई आमदनी भी रही नहीं है। ऐसे विपरीत हालातों में उन्हें अपने-अपने घरों तक पहुंचाने के लिए उनसे रेल किराया नहीं लिया जाना चाहिए जिससे वे अतिरिक्त आर्थिक बोझ से बच सके।'
पायलट कहा है कि कोरोना महामारी के चलते श्रमिकों एवं मजदूरों को आर्थिक सम्बल देते हुए केन्द्र सरकार को चाहिए कि उनको अपने-अपने घरों तक पहुंचाने के लिए रेल किराया भारतीय रेल या पी.एम. केयर फण्ड द्वारा वहन किया जाये।