लाइव न्यूज़ :

48 घंटे में कई बार सचिन पायलट से की बात, कांग्रेस के दरवाजे खुले हैं, हर समस्या का समाधान करेंगे: रणदीप सुरजेवाला

By विनीत कुमार | Updated: July 13, 2020 12:16 IST

रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि कांग्रेस के नेतृत्व ने पिछले 48 घंटे में कई बार सचिन पायलट से बात की है। साथ ही उन्होंने ये भी जोर देकर कहा कि पार्टी में सभी मुद्दों पर बात कर समस्या का समाधान निकाला जा सकता है।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस की ओर से सचिन पायलट को फिर 'निमंत्रण', कहा- हमारे दरवाजे खुले हैंराजस्थान में सरकार को कोई खतरा नहीं, कई बार हुई है सचिन पायलट से बातचीत: रणदीप सुरजेवाला

राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस ने कहा है कि सचिन पायलट से पिछले 48 घंटे में कई बार बात हुई है। सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस के दरवाजे खुले हैं और पार्टी किसी की समस्या के समाधान के लिए बात करने को तैयार है। रणदीप सुरजेवाला ने साथ ही कहा कि जिस घर में बर्तन होते हैं वहीं खटकते हैं लेकिन ये साफ है कि राजस्थान में सरकार को कोई खतरा नहीं है।

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में संकट के बीच बतौर पर्यवेक्षक गए रणदीप सुरजेवाला ने साथ ही कहा, 'मैं सभी कांग्रेस विधायकों से आग्रह करता हूं कि लोगों ने कांग्रेस के लिए वोट किया था ताकि राज्य में स्थिर सरकार चले। इसलिए सभी विधायकों को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में आज हिस्सा लेना चाहिए और सरकार को और मजबूत बनान चाहिए।'

सुरजेवाला ने आगे कहा, 'भले ही कोई किसी भी पद पर हो या उसे कोई भी समस्या हो तो उन्हें आगे आकर पार्टी फोरम में अपनी बात रखनी चाहिए। हम समस्याओं का मिल कर समाधान निकालेंगे और राज्य में अपनी सरकार को स्थिर रखेंगे।'

'बीजेपी कितनी भी साजिश रच ले, सरकार स्थिर है'

रणदीप सुरजेवाला ने ये भी कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि कांग्रेस की सरकार स्थिर है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी। बीजेपी की ओर से कितनी भी साजिश हो जाए वो हमारी सरकार को अस्थिर करने में सफल नहीं होंगे।'

गौरतलब है कि सचिन पायलट शनिवार से दिल्ली में हैं। हालांकि, उनकी मुलाकात न ही सोनिया गांधी और न ही राहुल गांधी से हुई है। इस बीच सचिन पायलय की रविवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट जरूर हुई। सुरजेवाला ने हालांकि तमाम सियासी उठापटक के बीच उम्मीद जताई कि जल्दी सभी चीजें सुलझा ली जाएंगी।

गहलोत सरकार अल्पमत में!

इससे पहले रविवार को सचिन पायलट ने दावा किया था कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि उन्हें  30 से अधिक कांग्रेस और कुछ निर्दलीय विधायकों ने उन्हें समर्थन देने का वादा किया है। 

पायलट के समर्थक माने जाने वाले कुछ विधायकों के शनिवार को दिल्ली में होने के वजह से गुटबाजी की चर्चा को हवा मिली थी। हालांकि तीन ऐसे विधायकों ने जयपुर आकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि दिल्ली वे अपने व्यक्तिगत कारणों से गये थे।

टॅग्स :सचिन पायलटरणदीप सुरजेवालाराजस्थानकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)अशोक गहलोत
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा