सचिन पायलट ने एक कदम पीछे हट कर लिख दी लंबी सियासी पारी की भूमिका 

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: December 15, 2018 05:14 IST2018-12-15T05:14:52+5:302018-12-15T05:14:52+5:30

राजस्थान के बड़े नेताओं की दिलचस्पी हमेशा सीएम की कुर्सी में ही रही है. केंद्र के बड़े-बड़े पद उन्हें रास नहीं आते हैं और यही वजह है कि अशोक गहलोत केंद्र सरकार में संभावित बड़े पद के बजाय राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने पर अड़े रहे. 

rajasthan elections: Sachin Pilot has written on cm candidate for role of the long political innings | सचिन पायलट ने एक कदम पीछे हट कर लिख दी लंबी सियासी पारी की भूमिका 

सचिन पायलट ने एक कदम पीछे हट कर लिख दी लंबी सियासी पारी की भूमिका 

कहते हैं कि राजनीति में जो कुछ होता है, वह आज होता है, न बीता हुए कल और न ही आने वाले कल का कोई मतलब होता है. राजस्थान में मुख्यमंत्नी पद से एक कदम पीछे हटते हुए सचिन पायलट ने जो उपमुख्यमंत्री पद स्वीकार कर लिया है, उसने उनकी लंबी सियासी पारी की भूमिका लिख दी है. 

दरअसल, राजस्थान के बड़े नेताओं की दिलचस्पी हमेशा सीएम की कुर्सी में ही रही है. केंद्र के बड़े-बड़े पद उन्हें रास नहीं आते हैं और यही वजह है कि अशोक गहलोत केंद्र सरकार में संभावित बड़े पद के बजाय राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने पर अड़े रहे. 

राजस्थान में सचिन पायलट के युवा समर्थक अच्छे खासे हैं, परंतु वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत के साथ इसलिए थे कि एक तो यदि पायलट सीएम बन जाते तो प्रदेश के शेष वरिष्ठ नेताओं के लिए सीएम बनने के रास्ते हमेशा के लिए बंद हो जाते और दूसरा, सचिन के मंत्रिमंडल में शामिल होना भी उनके लिए सहज नहीं होता. 

इन हालातों में सचिन पायलट ने उपमुख्यमंत्री का पद ले कर सियासी समझदारी का प्रदर्शन ही किया है. अशोक गहलोत उनसे वरिष्ठ हैं इसलिए उनके साथ काम करने में वरिष्ठता का कोई प्रश्न नहीं है. पायलट ने उपमुख्यमंत्री का पद लेकर भविष्य के लिए सीएम की दावेदारी और भी मजबूत कर ली है, दूसरे शब्दों में कहें तो सीएम पद के तमाम दूसरे दावेदारों के लिए भविष्य के रास्ते बंद कर दिए हैं.

सरकार चलाने का खासा अनुभव हो जाएगा

सचिन को एक बड़ा फायदा यह भी है कि उन्हें इस दौरान प्रादेश की सरकार चलाने का खासा अनुभव भी हो जाएगा. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सचिन बहुत जल्दी मुख्यमंत्री भी बन सकते हैं, क्योंकि हो सकता है लोकसभा चुनाव के बाद यदि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो अशोक गहलोत को केंद्रीय मंत्रिमंडल में बड़ा पद दे दिया जाए! गहलोत का सीएम बनना कोई नई उपलिब्ध नहीं है, क्योंकि वे पहले भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं, लेकिन उपमुख्यमंत्री बन कर पायलट ने अपने सियासी खाते में एक और बड़ी उपलिब्ध जरूर जोड़ ली है. 

Web Title: rajasthan elections: Sachin Pilot has written on cm candidate for role of the long political innings

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे