जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने परिवार सहित थामा कांग्रेस का दामन, कहा-समर्थक भी रहेंगे साथ

By भारती द्विवेदी | Updated: October 17, 2018 13:54 IST2018-10-17T13:54:41+5:302018-10-17T13:54:41+5:30

मानवेंद्र ने अपने भाई भूपेन्द्र सिंह और पत्नी चित्रा सिंह के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

Rajasthan Elections: jaswant singh son manvendra to join congress party | जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने परिवार सहित थामा कांग्रेस का दामन, कहा-समर्थक भी रहेंगे साथ

जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने परिवार सहित थामा कांग्रेस का दामन, कहा-समर्थक भी रहेंगे साथ

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर: हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से अलग हुए राजस्थान शिव के विधायक मानवेंद्र सिंह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। विधायक मानवेंद्र सिंह ने मीडिया को खुद इस बात की जानकारी दी है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा- मैं आज सुबह ही राहुल गांधी से मिला था और उन्होंने पार्टी मेरा स्वागत किया है। मुझे विश्वास है कि मेरे समर्थक आगे भी मुझे अपना समर्थन देंगे।


बता दें कि मानवेंद्र सिंह बीजेपी के संस्थापक सदस्य रहे जसवंत सिंह के पुत्र हैं। मानवेंद्र ने अपने भाई भूपेन्द्र सिंह और पत्नी चित्रा सिंह के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। राहुल गांधी के आवास पर राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने तीनों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई है। इस मौके पर वहां राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बाड़मेर के पूर्व सांसद हरीश चौधरी सहित भी मौजूद थे। बीजेपी की तरफ से लगातार हो रही उपेक्षा से नाराज होकर मानवेंद्र सिंह ने ये कदम उठाया है।

Web Title: Rajasthan Elections: jaswant singh son manvendra to join congress party

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे