पायलट और गहलोत के मिलन पर बोले कांग्रेस नेता वेणुगोपाल, 'दोस्ती और विचारधारा का बंधन अटूट, सोनिया जी और राहुल ने...'

By पल्लवी कुमारी | Published: August 14, 2020 09:52 AM2020-08-14T09:52:21+5:302020-08-14T09:52:21+5:30

कांग्रेस पार्टी आलाकमान के हस्तक्षेप के बाद लगभग एक महीने बाद सचिन पायलट बुधवार (12 अगस्त) को जयपुर लौटे। सचिन पायलट को कांग्रेस ने उप मुख्यमंत्री पद और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया है।

Rajasthan crisis: Congress’ kc venugopal tweet on Sachin Pilot and Ashok Gehlot meet | पायलट और गहलोत के मिलन पर बोले कांग्रेस नेता वेणुगोपाल, 'दोस्ती और विचारधारा का बंधन अटूट, सोनिया जी और राहुल ने...'

तस्वीर स्त्रोत- कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ट्विटर हैंडल

Highlightsराजस्थान विधानसभा सत्र आज (14 अगस्त) को 11 बजे से शुरू होने वाला है। सचिन पायलट और अन्य 18 बागी विधायक गुरुवार (13 अगस्त) को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल हुए।

जयपुर: राजस्थान में लगभग एक महीने तक चली सियासी खींचतान व बयानबाजी के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट गुरुवार (13 अगस्त) की शाम को जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले। मुख्यमंत्री निवास में इस बैठक में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री के निवास पर काग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के बाद केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर कहा, दोस्ती और विचारधारा का बंधन अटूट है। जिसको सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नेतृत्व और मजबूत बनाता है। 

केसी वेणुगोपाल ने एक फोटो ट्वीट की, जिसमें सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक साथ नजर आ रहे हैं। फोटो को ट्वीट करते हुए केसी वेणुगोपाल ने लिखा, सच और निष्ठा का कोई और विकल्प नहीं है। दोस्ती और विचारधारा के बंधन अटूट हैं, वे समय की कसौटी पर खरा उतरेंगे और पार्टी को फिर से मजबूत करेंगे। माननीय कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी के निर्देशन और नेतृत्व ने इस बंधन को और मजबूत किया है।

सचिन पायलट ने अशोक गहलोत से मुलाकात के बाद जानिए क्या कहा? 

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि हम राज्य की जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। जयपुर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग लेने के बाद पायलट ने ट्वीट किया, राजस्थान की जनता के हित और किए गए वादों के अनुरूप कार्य करने के लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं। 

सचिन पायलट ने कहा कि वह आज (13 अगस्त) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित साथी विधायकों के साथ विधायक दल की बैठक में शामिल हुए। 

Web Title: Rajasthan crisis: Congress’ kc venugopal tweet on Sachin Pilot and Ashok Gehlot meet

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे