राजस्थानः बिजली बिल माफी को लेकर भाजपा प्रदेशभर में करेगी विरोध-प्रदर्शन, पूनिया बोले-सदन छोड़कर भाग गई सरकार

By धीरेंद्र जैन | Published: August 24, 2020 07:53 PM2020-08-24T19:53:02+5:302020-08-25T06:05:49+5:30

भाजपा आगामी 31 अगस्त को लाॅकडाउन के तीन महीनों के बिजली के बिलों को माफ कराने की मांग को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी।

Rajasthan BJP protest across state regarding waiver electricity bill Poonia government ran away from the house | राजस्थानः बिजली बिल माफी को लेकर भाजपा प्रदेशभर में करेगी विरोध-प्रदर्शन, पूनिया बोले-सदन छोड़कर भाग गई सरकार

सरकार के सामने लगातार उठाये हैं और जब हमने विधानसभा में जनहित के विभिन्न मुद्दे उठाए तो सरकार सदन भी छोड़कर भाग गई।

Highlightsबेरोजगारी भत्ता, कोरोना कुप्रबंधन व भ्रष्टाचार सहित प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेरने पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कलेक्टर्स को भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक एवं पंचायतों के जनप्रतिनिधियों द्वारा ज्ञापन सौंपे जाएंगे।पूनियां ने पत्रकारों के सवालों को जवाब देते हुए कहा कि भाजपा ने सभी जिलों में कार्यकारिणी का गठन पूरा कर लिया है।

जयपुरःराजस्थान में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक बार फिर कांग्रेस की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष में होने से हम जनहित के मुद्दों को सड़क से सदन तक पुरजोर तरीके से राज्य सरकार के सामने लगातार उठाये हैं और जब हमने विधानसभा में जनहित के विभिन्न मुद्दे उठाए तो सरकार सदन भी छोड़कर भाग गई।

भाजपा आगामी 31 अगस्त को लाॅकडाउन के तीन महीनों के बिजली के बिलों को माफ कराने की मांग को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी। पूनियां ने बताया कि भाजपा कार्यालय में हुई प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में बिजली बिलों की माफी, वीसीआर से परेशान किसान, टिड्डी के हमलों से फसलों को हुए नुकसान, सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी, अवैध खनन, बढ़ते अपराध, ठप पड़े विकास कार्य, राशन वितरण में भेदभाव, लम्बित भर्तियां, बेरोजगारी भत्ता, कोरोना कुप्रबंधन व भ्रष्टाचार सहित प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेरने पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।

इन मुद्दों को लेकर भाजपा की तरफ से 31 अगस्त को प्रदेशभर के जीएसएस और उपखण्ड स्तर पर तीन महीनों के बिजली के बिलों की माफी के लिए प्रदेशव्यापी विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा और इसी कड़ी में अपनी मांग के समर्थन में 2 सितम्बर को सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कलेक्टर्स को भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक एवं पंचायतों के जनप्रतिनिधियों द्वारा ज्ञापन सौंपे जाएंगे।

डाॅ. पूनियां ने पत्रकारों के सवालों को जवाब देते हुए कहा कि भाजपा ने सभी जिलों में कार्यकारिणी का गठन पूरा कर लिया है। मण्डलों के गठन की प्रक्रिया लगभग समाप्त होे चुकी है और बूथों लेवल की प्रक्रिया को भी जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। प्रदेश की नई कार्यकारिणी का पूरे प्रदेशभर से सोशल इंजीनियरिंग को ध्यान में रखते हुए गठन किया गया है।

Web Title: Rajasthan BJP protest across state regarding waiver electricity bill Poonia government ran away from the house

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे