लाइव न्यूज़ :

'नोटबंदी थी मोदी सरकार की सोची समझी चाल, जनता के 35 हजार करोड़ रुपये भ्रष्टाचारी विदेश ले गए'

By अनुभा जैन | Updated: December 4, 2018 14:03 IST

Rajasthan election rally: राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने कुछ गिने चुने 15 लोगों के 3.5 लाख करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया। लेकिन, हमारे किसानों के लिये राहत कार्य नहीं किया गया। नोटबंदी का कदम सरकार की सोची समझी चाल थी जो कालेधन के खिलाफ लड़ाई ना होकर लड़ाई थी काले को सफेद धन करने की।

Open in App

भारत माता की जय कहने वाले नरेन्द्र मोदी काम तो करते हैं, अनिल अंबानी, मेहुल चैकसी, नीरव मोदी, ललित मोदी व विजय माल्या का। इस तरह तो उन्हें भारत माता की जगह इन भ्रष्टाचारियों की जय बोलनी चाहिये। यह बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा। राहुल गांधी मंगलवार (4 दिसंबर) को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये मालाखेड़ा अलवर में बोल रहे थे।

राहुल ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने कुछ गिने चुने 15 लोगों के 3.5 लाख करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया। लेकिन, हमारे किसानों के लिये राहत कार्य नहीं किया गया। नोटबंदी का कदम सरकार की सोची समझी चाल थी जो कालेधन के खिलाफ लड़ाई ना होकर लड़ाई थी काले को सफेद धन करने की। लड़ाई थी जनता का पैसा भ्रष्टाचारियों के जेब में डालने की। जनता के 35 हजार करोड़ रुपये भ्रष्टाचारी विदेश ले गये।

राहुल ने कहा कि पीएम मोदी सरकार ने 2014 में अपनी सरकार बनने पर 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात की थी। अगर रोजगार दिया गया तो राजस्थान के अलवर में 4 युवाओं ने रोजगार नहीं होने पर आत्मदाह क्यों किया। कांग्रेस अगर सत्ता में काबिज होगी तो सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ किया जायेगा और यही होगी भारत माता की असली जय का मतलब। 

राहुल ने आगे कहा कि मोदी की सरकार ने 2014 में आते ही अंबानी व फ्रांसीसी कंपनी को 36 वायुयानों के निर्माण के लिये तीगुनी कीमत में सौदा कर डाला। मोदी के साथ हुये इस अनुबंध में जहां एक वायुयान की कीमत 1600 करोड़ रुपये आई वहीं यूपीए सरकार के समय यह कीमत महज 526 करोड रूपये थी। अनिल अंबानी जैसे उद्योगपतियों जिस पर करीब 45 हजार करोड़ रुपयों का कर्जा है। मोदी जी ऐसे ही कितने जिनमें नीरव मोदी, ललित मोदी, विजय माल्या जैसे अरबपतियों को उठाने व आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। 

राहुल ने आगे बोलते हुये कहा कि जब राफेल मामले में सीबीआई जांच में घोटाले सामने आने लगे तो जांच अधिकारी यानि सीबीआई डायरेक्टर को रातों रात पद से हटा दिया गया। राहुल ने कहा कि जहां मोदी सरकार बनते समय अच्छे दिन आएंगे का नारा दिया गया था, वहीं आज चौकीदार चोर हैं के नारे मोदी सरकार के लिये गूंज रहे हैं।

टॅग्स :विधानसभा चुनावराजस्‍थान चुनावकांग्रेसराहुल गांधीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)नरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा