लाइव न्यूज़ :

बसपा के बदलते तेवर पर बोले अशोक गहलोत, 'मायावती डर रही हैं BJP से, मजबूरी में दे रही हैं बयान'

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 31, 2020 08:35 IST

राजस्थान सियासी घटनाक्रम के बीच सीएम अशोक गहलोत ने ताजा बयान देते हुए कहा है,''पूरा खेल बीजेपी का है और बीजेपी को जनता माफ नहीं करेगी...जनता सब देख रही है और बीजेपी को चाहिए, अमित शाह जी को चाहिए कि सरकार गिराने के इरादे छोड़ें, देश के अंदर उससे लोकतंत्र कमजोर होगा, जनता के जीवन को बचाना है, उसके लिए सबको लगना चाहिए।''

Open in App
ठळक मुद्देअशोक गहलोत ने सवाल किया, आप बताइये कि क्या चुनी हुई सरकारों का काम सरकार गिराने का है या लोगों के जीवन को बचाने का है?बसपा सुप्रीमो मायावती ने अफने हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि कांग्रेस ने उन्हें कई बार धोखा दिया है और अब सबक सिखाने की जरूरत है।

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती लगातार राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रही है। मायावती ने कांग्रेस और सीएम गहलोत को सबक सिखाने की भी बात कही है। इन सब के बीच अब मायावती पर सीएम अशोक गहलोत ने चुप्पी तोड़ी है। अशोक गहलोत ने कहा, ''मेरा मानना है कि मायावती जी जो बयानबाजी कर रही हैं, वो भाजपा के इशारे पर कर रही हैं। भाजपा जिस प्रकार से सीबीआई-ईडी-इनकम टैक्स का दुरुपयोग कर रही है, डरा रही है, धमका रही है, राजस्थान में क्या हो रहा है, सबको मालूम है...मायावती जी भी डर रही हैं उनसे, मजबूरी में वो बयान दे रही हैं।''

अशोक गहलोत ने दावा किया है कि बसपा के छह विधायक अपने विवेक से कांग्रेस के समर्थन में आए थे। 

अशोक गहलोत ने कहा, ''कोरोना की महामारी भयंकर है, लोगों की जान जा रही है, उसके बावजूद भी ये लोग परवाह ही नहीं कर रहे हैं। इनको बजाय किसी का जीवन बचाने के 'सरकारें गिराओ, कांग्रेस मुक्त भारत बनाओ' ये चिंता है।

राजस्थान हाई कोर्ट ने बसपा के 6 विधायकों को भेजा नोटिस

राजस्थान हाई कोर्ट ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर चुनाव लड़ने के बाद कांग्रेस में विलय करने वाले छह विधायकों, विधानसभा अध्यक्ष ऑैर विधानसभा के सचिव को गुरुवार (30 जुलाई) को नोटिस जारी किए। अदालत ने ये नोटिस विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ बसपा और भाजपा विधायक मदन दिलावर की ओर से दायर रिट याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए जारी किए। 

मामले की अगली सुनवायी 11 अगस्त को होगी। बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय से अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार को मजबूती मिली थी, क्योंकि 200 सदस्यीय सदन में सत्तारूढ़ दल के विधायकों की संख्या बढ़कर 107 हो गई थी। 

अशोक गहलोत ने कहा- 25 से हॉर्स ट्रेडिंग की रेट और बढ़ गई है

अशोक गहलोत ने कहा, ''जैसे ही 14 तारीख विधानसभा की आएगी, उसी वक्त से पहले जो पहली किश्त 10, दूसरी किश्त 15 की थी, आपको जानकर आश्चर्य होगा, अब अनलिमिटेड हो गई है, अब पूछा जा रहा रहा है- आप बताओ क्या चाहिए आपको? इसका मतलब 25 से हॉर्स ट्रेडिंग की रेट और बढ़ गई है। मॉनिटरिंग कौन कर रहा है, सबको मालूम है।''

अशोक गहलोत ने कहा, ''ये पूरा खेल डिले करने का इसलिए होता है, जिससे कि बीजेपी ने हॉर्स ट्रेडिंग करने का जो ठेका ले रखा है और बीजेपी के बिहाफ पर जो हमारी खुद की पार्टी के कुछ नेताओं ने ठेका ले रखा था, उसके माध्यम से हॉर्स ट्रेडिंग हुई है, सबको मालूम है।''

टॅग्स :अशोक गहलोतमायावतीभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसकांग्रेसबहुजन समाज पार्टी (बसपा)राजस्थानराजस्थान सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा