Maharashtra news: महाराष्ट्र विधानसभा में राज ठाकरे के एक विधायक, शैडो कैबिनेट बनाई, पुत्र को बनाया ‘पर्यटन’ और ‘कानून’ मंत्री

By भाषा | Published: March 9, 2020 08:41 PM2020-03-09T20:41:01+5:302020-03-09T20:41:01+5:30

राज्य सरकार में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कानून मंत्रालय का काम भी देख रहे हैं वहीं उनके बेटे आदित्य ठाकरे पर्यटन मंत्री हैं। राज ठाकरे ने यहां पार्टी के 14वें स्थापना दिवस समारोह में अमित के नाम की घोषणा शैडो पर्यटन मंत्री और कानून मंत्री के तौर पर की। राज ठाकरे और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच राजनीतिक बैर पुराना है।

Raj Thackeray's Son Is Aaditya Thackeray's Rival In MNS "Shadow Cabinet" | Maharashtra news: महाराष्ट्र विधानसभा में राज ठाकरे के एक विधायक, शैडो कैबिनेट बनाई, पुत्र को बनाया ‘पर्यटन’ और ‘कानून’ मंत्री

‘पर्यटन मंत्रालय’ और ‘कानून मंत्रालय’ मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित को दिया गया। (file photo)

Highlights2006 को अलग होकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना बनाने के बाद से दोनों के मतभेद जगजाहिर हैं। राज ठाकरे और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच राजनीतिक बैर पुराना है।

मुंबईः महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने सोमवार को राज्य में ‘शैडो कैबिनेट’ बनाने की घोषणा की जिसमें ‘पर्यटन मंत्रालय’ और ‘कानून मंत्रालय’ मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित को दिया गया।

राज्य सरकार में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कानून मंत्रालय का काम भी देख रहे हैं वहीं उनके बेटे आदित्य ठाकरे पर्यटन मंत्री हैं। राज ठाकरे ने यहां पार्टी के 14वें स्थापना दिवस समारोह में अमित के नाम की घोषणा शैडो पर्यटन मंत्री और कानून मंत्री के तौर पर की। राज ठाकरे और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच राजनीतिक बैर पुराना है।

दोनों चचेरे भाई पहले शिवसेना में साथ थे लेकिन राज ठाकरे के नौ मार्च, 2006 को अलग होकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना बनाने के बाद से दोनों के मतभेद जगजाहिर हैं। शैडो कैबिनेट की अवधारणा ब्रिटिश संसदीय राजनीति से आई है जिसमें विपक्ष का नेता कुछ वरिष्ठ नेताओं की टीम तैयार करता है जो सरकार के मंत्रिमंडल का स्वरूप प्रदर्शित करते हैं।

शैडो कैबिनेट के प्रत्येक सदस्य को एक विशेष क्षेत्र का नेतृत्व करने के लिए कहा जाता है। वे कैबिनेट में अपने समकक्षों के सामने सवाल खड़े करते हैं और उन्हें चुनौती देते हैं। इस तरीके से आधिकारिक विपक्ष खुद को आने वाली सरकार के विकल्प के तौर पर पेश करता है।  9 मार्च 2006 को राज ठाकरे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना नाम से अलग पार्टी बना ली थी।

ब्रिटिश परंपरा है शैडो कैबिनेट

शैडो कैबिनेट ब्रिटेन की संसदीय परंपरा की देन है। इसके तहत विपक्ष का नेता अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को चुनते हैं और उन्हें एक मंत्रालय का प्रभार देते हैं। शैडो कैबिनेट का पदभार संभालने वाला मंत्री अपने विभाग के मुद्दों और नीतियों पर सत्ताधारी दल को घेरता है और उनसे सवाल पूछता है। इसके अलावा शैडो कैबिनेट के मंत्री गवर्नेंस के वैकल्पिक नीतियां भी बनाते हैं।

Web Title: Raj Thackeray's Son Is Aaditya Thackeray's Rival In MNS "Shadow Cabinet"

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे