फड़नवीस की पत्नी को ट्रोल करने का मामला पहुंचा राजभवन, BJP ने कहा-"अमृता फड़नवीस को ट्रोल करना असहिष्णुता के उदाहरण"

By भाषा | Updated: December 25, 2019 04:24 IST2019-12-25T04:24:00+5:302019-12-25T04:24:00+5:30

भाजपा के वरिष्ठ नेता आशीष शेलार ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि क्या महाराष्ट्र में हिंदुओं के लिए ‘‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’’ मौजूद है, जहां शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन का शासन है। असहमति प्रकट करने वाले की पिटाई, अमृता फडणवीस को ट्रोल करना असहिष्णुता के उदाहरण : भाजपा

Raj Bhavan reached trolling of Fadnavis' wife, BJP said- "Trolling Amrita Fadnavis is an example of intolerance" | फड़नवीस की पत्नी को ट्रोल करने का मामला पहुंचा राजभवन, BJP ने कहा-"अमृता फड़नवीस को ट्रोल करना असहिष्णुता के उदाहरण"

फड़नवीस की पत्नी को ट्रोल करने का मामला पहुंचा राजभवन, BJP ने कहा-"अमृता फड़नवीस को ट्रोल करना असहिष्णुता के उदाहरण"

Highlightsविपक्षी दल भाजपा ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से इस विषय में हस्तक्षेप की मांग की।भाजपा नेता शेलार ने कहा कि जब नागरिकता कानून और एनआरसी के समर्थन एवं विरोध में रैलियां हो रही हैं, ऐसे में एक सत्तारूढ़ दल द्वारा एक युवक की पिटाई की जाती है और उसका सिर मुंड़वा दिया जाता है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सोशल मीडिया पर आलोचना करने को लेकर मुंबई के एक व्यक्ति की पिटाई किये जाने और शिवसेना प्रमुख के खिलाफ ट्वीट को लेकर अमृता फडणवीस को ‘ट्रोल’ किए जाने पर विपक्षी दल भाजपा ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से इस विषय में हस्तक्षेप की मांग की। अमृता पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता आशीष शेलार ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि क्या महाराष्ट्र में हिंदुओं के लिए ‘‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’’ मौजूद है, जहां शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन का शासन है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम इस विषय में राज्यपाल कोश्यारी से हस्तक्षेप की मांग करते हैं, जिसमें सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं ने मुंबई में एक युवक का सिर मुंड़वा दिया गया। क्या हिंदुओं के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है, क्योंकि यह युवक इसी समुदाय से आता है।’’ शेलार ने कहा कि जब नागरिकता कानून और एनआरसी के समर्थन एवं विरोध में रैलियां हो रही हैं, ऐसे में एक सत्तारूढ़ दल द्वारा एक युवक की पिटाई की जाती है और उसका सिर मुंड़वा दिया जाता है।

मुख्यमंत्री ठाकरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक अपमानजनक पोस्ट करने को लेकर कुछ लोगों द्वारा मुंबई के एक बाशिंदें की पिटाई किए जाने और उसका सिर मुंड़वा देने की घटना का उल्लेख करते हुए भाजपा नेता ने यह बात कही। इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों के शिवसेना से संबद्ध होने का संदेह है। अमृता फडणवीस के 22 दिसंबर के ट्वीट के बाद उनके और शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी के बीच जुबानी जंग हुई। दरअसल, अमृता ने अपने पति एवं पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा किये गए एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘‘अपने नाम में ठाकरे लगा लेने से कोई ‘ठाकरे’ नहीं हो सकता।’’

इस पर पलटवार करते हुए शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने सोमवार को कहा कि (उद्धव) ठाकरे अपने नाम पर खरा उतर रहे हैं लेकिन पेशेवर बैंकर अमृता फडणवीस को यह बात समझ नहीं आयी। शिवसेना के एक पार्षद ने अमृता की तुलना आनंदीबाई से की, जो अपने 17 वर्षीय भतीजे पेशवा नारायण राव की मौत की साजिश रचने के लिए कुख्यात है। नारायण राव की मौत के बाद उसके पति रघुनाथ राव की ही ताजपोशी होती। इस बीच, अमृता ने मंगलवार को एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कई महिलाएं उनके खिलाफ नारेबाजी करती हुईं और उनकी तस्वीर पर चप्पल मारते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो क्लिप में यह भी देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं भगवा झंडा लिए हुए हैं।

वहीं, अमृता ने मंगलवार को ठाकरे पर फिर से प्रहार करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ लोगों के सिर पर वार कर आप जनता का नेतृत्व नहीं कर सकते, यह हमला है-नेतृत्व नहीं@कार्यालय यूटी (उद्धव ठाकरे) ! इसमें कहा गया है, ‘‘दिखाओ चप्पल, फेंको पत्थर, ये तो शौक़ है पुराना आपका, हम तो वो शख्स हैं कि धूप में भी निखर आएँगे !’’ इन घटनाओं का जिक्र करते हुए शेलार ने हैरानी जताई कि किस तरह से शरद पवार राज्य में इस तरह की असहिष्णुता नहीं देख रहे हैं, जिनकी पार्टी शिवसेना नीत सरकार में सहयोगी दल है।

उन्होंने पूछा, ‘‘क्या राज्य के हिंदुओं को अपने विचार प्रकट करने मौका मिलेगा?’’ इससे पहले दिन में, शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से ट्रोलों से निपटने के दौरान संयम बरतने की अपील की थी। उन्होंने एक युवक का सिर मुंड़वाने की घटना के बाद यह अपील की। इस बीच भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने स्थानीय भाजपा विधायक कैप्टन आर. तमिल सेल्वन के साथ मंगलवार को पीड़ित से एंटॉप हिल स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। पीड़ित विहिप का कार्यकर्ता भी है। उन्होंने कहा, ‘‘हम आपको सभी आवश्यक सहयोग करेंगे और आपकी देखभाल करेंगे। हम हमलावरों पर कार्रवाई के लिए मामले में स्थानीय पुलिस से संपर्क में रहेंगे।’’ 

Web Title: Raj Bhavan reached trolling of Fadnavis' wife, BJP said- "Trolling Amrita Fadnavis is an example of intolerance"

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे