रेलवे होटल टेंडर मामला: राबड़ी देवी के पटना निवास पर CBI ने मारी रेड, तेजस्वी यादव से भी की पूछताछ
By स्वाति सिंह | Updated: April 10, 2018 17:36 IST2018-04-10T15:30:41+5:302018-04-10T17:36:49+5:30
सीबीआई ने ये छापेमारी रेलवे होटल टेंडर मामले में की है। इसके साथ ही बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से भी पूछताछ की है।

रेलवे होटल टेंडर मामला: राबड़ी देवी के पटना निवास पर CBI ने मारी रेड, तेजस्वी यादव से भी की पूछताछ
पटना, 10 अप्रैल: राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमों लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के पटना निवास पर सीबीआई ने मंगलवार को छापेमारी की। सीबीआई ने ये छापेमारी रेलवे होटल टेंडर मामले में की है। इसके साथ ही बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से भी पूछताछ की है। इससे पहले भी सीबीआई इस मामले में कई बार राबड़ी देवी से पूछताछ की है।
#Visuals CBI searches at Rabri Devi's Patna residence conclude, son Tejashwi Yadav questioned for over 4 hours in connection railway hotel tender case. pic.twitter.com/gp38UJlihX
— ANI (@ANI) April 10, 2018
लालू प्रसाद पर रेलवे की सहायक इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ( आईआरसीटीसी ) द्वारा रांची और पुरी में संचालित दो होटलों के रखरखाव का जिम्मा विनय और विजय कोचर के स्वामित्व वाली कंपनी सुजाता होटल को सौंपने का आरोप है जिसके बदले उन्होंने कथित तौर पर पटना में एक बेनामी कंपनी के जरिये उनसे तीन एकड़ का भूखंड लिया था। एफआईआर में आरोप है कि राजद नेता ने कोचर बंधुओं को बेजा फायदा पहुंचाने के लिये अपने आधिकारिक पद का इस्तेमाल किया और बेनामी कंपनी डिलाइट मार्केटिंग कंपनी के जरिए बेहद अच्छी कीमत वाला भूखंड हासिल किया।
एफआईआर के मुताबिक इस भूखंड के बदले उन्होंने 'बेईमानीपूर्ण और फर्जी' तरीके से दो होटलों के अनुबंध की जिम्मेदारी कोचर बंधुओं की कंपनी को दी। सुजाता होटल को ठेका मिलने के बाद डिलाइट मार्केटिंग कंपनी का स्वामित्व भी सरला गुप्ता से 2010 से 2014 के बीच बदलकर राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को चला गया। इस बीच लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके थे।
(भाषा इनपुट के साथ )