राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा-रेड्डी भाइयों और येदियुरप्पा को विधानसभा पहुंचाने की कोशिश कर्नाटक के लोगों का अपमान

By स्वाति सिंह | Updated: May 2, 2018 09:08 IST2018-04-26T01:03:25+5:302018-05-02T09:08:56+5:30

कर्नाटक के दो दिसवीय दौरे पर जाने से एक दिन पहले राहुल ने ट्वीट कर कहा कि सत्ता में रहते हुए येदियुरप्पा और रेड्डी भाइयों ने कर्नाटक को लूटा।

Rahul slams PM Narendra Modi says, Reddy brothers add BS Yeddyurappa looted Karnataka and he is giving them tickets | राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा-रेड्डी भाइयों और येदियुरप्पा को विधानसभा पहुंचाने की कोशिश कर्नाटक के लोगों का अपमान

राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा-रेड्डी भाइयों और येदियुरप्पा को विधानसभा पहुंचाने की कोशिश कर्नाटक के लोगों का अपमान

नई दिल्ली, 26 अप्रैल: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के रेड्डी भाइयों और बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर बुधवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।राहुल ने कहा कि 'कर्नाटक को लूटने वालों' को विधानसभा में भेजने की कोशिश राज्य के हर ईमानदार व्यक्ति का अपमान है।

कर्नाटक के दो दिसवीय दौरे पर जाने से एक दिन पहले राहुल ने ट्वीट कर कहा कि सत्ता में रहते हुए येदियुरप्पा और रेड्डी भाइयों ने कर्नाटक को लूटा। हमारी सरकार इनको न्याय के जद में लाई। अब मोदी इन लोगों को जेल से बचाकर विधानसभा में भेजने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'यह कर्नाटक के हर ईमानदार निवासी और बसवन्ना की भावना का अपमान है।' राहुल कल से दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर जा रहे हैं। वह मैंगलोर में पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे और कई स्थानों पर सभाओं को संबोधित करेंगे।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Rahul slams PM Narendra Modi says, Reddy brothers add BS Yeddyurappa looted Karnataka and he is giving them tickets

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे