राफेल-नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर हमले से पहले राहुल ने मीडिया से पूछा- खुलकर लिख रहे हैं आजकल या...?
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 30, 2018 18:49 IST2018-08-30T17:59:04+5:302018-08-30T18:49:49+5:30
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने कारोबारी दोस्तों को फायदा पहुँचाने के लिए नोटबंदी का फैसला लिया था।

राफेल-नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर हमले से पहले राहुल ने मीडिया से पूछा- खुलकर लिख रहे हैं आजकल या...?
नई दिल्ली, 30 अगस्त: नरेंद्र मोदी सरकार पर राफेल सौदे और नोटबंदी को लेकर हमला करने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पत्रकारों से चुटकी लेते हुए पूछा, "खुल के लिख रहे हैं आजकल या थोड़ा दबकर लिख रहे हैं?"
राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा कि मूड ठीक है, मेरा तो ठीक रहता है, आजकल खुलकर लिख रहे हैं आप सब या थोड़ा सा दबाव है, जनरल मुड है देश में, तो घबराकर बोलते हैं आजकल, प्रेस वालों को भी लगता है, तो लोग झिझक कर बोलते हैं, पर मेरी ओर से पूरी सपोर्ट है।
प्रेस वार्ता की शुरुआत में पत्रकारों से पूछा, "खुल के लिख रहे हैं आजकल या थोड़ा दबकर लिख रहे हैं, बोल रहे हैं। हमारी तो पूरी सपोर्ट है आपको।"
राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा कि मूड ठीक है, मेरा तो ठीक रहता है, आजकल खुलकर लिख रहे हैं आप सब या थोड़ा सा दबाव है, जनरल मुड है देश में, तो घबराकर बोलते हैं आजकल, प्रेस वालों को भी लगता है, तो लोग झिझक कर बोलते हैं, पर मेरी ओर से पूरी सपोर्ट है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर 2016 को तब प्रचलित 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को रात 12 बजे से बंद करने की घोषणा की थी।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने 15-20 कारोबारी दोस्तों को एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट) से बचाने के लिए नोटबंदी लागू की थी।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री जी ने देश के युवाओं को, छोटे रोजगारों को वादा किया था कि नोटबंदी करके काला धन वापस आएगा।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा, "आपने देश को इतनी बड़ी चोट क्यों पहुँचायी?" राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने अपने करीबी 15-20 कारोबारियों को उनके ऊपर बकाया एनपीए से बचाने के लिए नोटबंदी की।
गुजरात कोऑपरेटिव बैंक में 700 करोड़ रुपये बदला गया। अमित शाह इस बैंक के डॉयरेक्टर हैं। राहुल ने कहा, "आपकी जेब से पैसा लेकर हिन्दुस्तान के सबसे बड़ी क्रोनी कैपटलिस्ट की जेब में डाला।"
राहुल ने पूछा देश के युवाओं को, छोटे दुकानदारों को और मझोले दुकानदारों को ये चोट क्यों पहुँचायी?
राहुल गांधी ने कहा, "क्रोनी कैपटलिस्ट मोदीजी की मार्केटिंग करते हैं, मोदीजी जनता का पैसा छीनकर क्रोनी कैपटलिस्ट को देते हैं।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर 2016 को तब प्रचलित 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को रात 12 बजे से बंद करने की घोषणा की थी।