गणतंत्र दिवस परेड में राहुल को छठी पंक्ति पर कांग्रेस का हमला, 'ओछी राजनीति' कर रही मोदी सरकार

By IANS | Updated: January 26, 2018 21:09 IST2018-01-26T21:09:32+5:302018-01-26T21:09:56+5:30

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्र सरकार ने कांग्रेस अध्यक्ष को आगे की पंक्ति में सीट दिए जाने के रिवाज को तोड़ा है।'

Rahul Gandhi on the sixth row in the Republic Day Parade, congress attacks on Modi government | गणतंत्र दिवस परेड में राहुल को छठी पंक्ति पर कांग्रेस का हमला, 'ओछी राजनीति' कर रही मोदी सरकार

गणतंत्र दिवस परेड में राहुल को छठी पंक्ति पर कांग्रेस का हमला, 'ओछी राजनीति' कर रही मोदी सरकार

कांग्रेस ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को गणतंत्र दिवस समारोह में छठी पंक्ति देने पर मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मोदी सरकार 'ओछी राजनीति' में संलिप्त है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, "मोदी सरकार की 'ओछी राजनीति' का सब गवाह बने।"

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्र सरकार ने कांग्रेस अध्यक्ष को आगे की पंक्ति में सीट दिए जाने के रिवाज को तोड़ा है। 

उन्होंने कहा, "घमंडी सरकार ने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान परंपरा और रिवाज को तोड़ा है और जानबूझकर राहुल गांधी को चौथी पंक्ति में पहली सीट आवंटित किया और बाद में इसे बदलकर छठी पंक्ति में कर दिया।"

सुरजेवाला ने कहा, "हमारे लिए संविधान का उत्सव ज्यादा महत्वपूर्ण है।" राहुल राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के साथ छठी पंक्ति में बैठे थे। वहीं सूचना व प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई अन्य नेता उनसे आगे बैठे थे।

ऊधर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि यह महज प्रोटोकॉल का मामला नहीं है। उनके मुताबिक यह बीजेपी के शिष्टाचार को भी दिखाता है।

कांग्रेस ने गुरुवार को इस गणतंत्र दिवस समारोह में राहुल गांधी को चौथी पंक्ति में बिठाए जाने की रिपोर्ट पर काफी तीखी प्रतिक्रिया दी थी। गत वर्ष दिसंबर में कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए।

Web Title: Rahul Gandhi on the sixth row in the Republic Day Parade, congress attacks on Modi government

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे