नई दिल्ली: राजस्थान के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट (Sachin Pilot) को मनाने की कोशिश में आज (14 जुलाई) फिर जयपुर में विधायक दल की बैठक सुबह 10 बजे बुलाई गई है। इस बैठक में आने के लिए कांग्रेस की ओर बागी हुए सचिन पायलट और उनके विधायकों को न्योता भी दिया गया है। लेकिन सचिन पायलट मानने को तैयार नहीं हैं, वह अपने रुख पर कायम है। कांग्रेस पार्टी की ओर से सोमवार (13 जुलाई) को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी सचिन पायलट को फोन किया और उनसे बात कर उनको जयपुर जाकर मामले को बातचीत कर सुलझाने को कहा। राहुल-प्रियंका के अलावा सचिन पायलट को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम और केसी वेणुगोपाल और अहमद पटेल ने भी फोन कर कहा कि वह जयपुर जाएं और मामले को सुलझाए। लेकिन बताया जा रहा है कि सचिन पायलट ने किसी भी बात नहीं सुनी। सचिन पायलट ने दावा किया है कि उनके पास 30 से अधिक विधायकों का समर्थन है।
सचिन पायलट ने जारी किया विधायकों के समर्थन वाला वीडियो
राजस्थान में सियासी उठा पठक के बीच सोमवार (13 जुलाई) रात सचिन पायलट के एक समर्थक विधायक ने विधायकों के समर्थन का एक वीडियो जारी किया। दस सेंकेंड के इस वीडियो में लगभग 16 विधायक एक घर में बैठे हुए हैं। जिसमें इंद्रराज गुर्जर, मुकेश भाखर, हरीश मीणा सहित कुछ विधायकों को की पहचान की जा सकती है।
सचिन पायलट ने रविवार (12 जुलाई) शाम को दावा किया था कि उनके साथ 30 से अधिक विधायक हैं और अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में है। दूसरी तरफ, कांग्रेस के विधायकों को बसों द्वारा फेयरमॉन्ट होटल में ले जाया जाना इस बात का संकेत है कि संकट अभी खत्म नहीं हुआ है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा- सोनिया गांधी और राहुल गांधी सचिन पायलट से बात करने को हैं तैयार
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार (13 जुलाई) को कहा, कांग्रेस नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी सबकी बात सुनने और उसका हल निकालने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, एक बार फिर हम सचिन पायलट, सभी विधायक साथियों को लिखकर भी भेज रहे हैं ... उनसे अनुरोध करते हैं कि आइए राजनीतिक यथास्थिति पर चर्चा करें। राजस्थान को कैसे मजबूत करें- ये चर्चा करें। अगर किसी व्यक्ति विशेष से कोई मतभेद है तो खुले मन से वो भी कहिए, कांग्रेस नेतृत्व ... सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी सबकी बात सुनने और उसका हल निकालने के लिए संपूर्ण रूप से तैयार हैं।'
सुरजेवाला ने कहा, कल (14 जुलाई) बैठक है और मुझे यह विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी के सारे विधायक, मंत्री, उपमुख्यमंत्री एव मुख्यमंत्री इसमें भाग लेंगे।
कांग्रेस का दावा- 109 विधायक सीएम अशोक गहलोत के खेमे में
कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि कांग्रेस और उसके समर्थक निर्दलीय सहित 109 विधायक अशोक गहलोत के खेमे में हैं। कांग्रेस प्रवक्त रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि 109 विधायकों ने अशोक गहलोत सरकार में अपना विश्वास जताया। उन्होंने कहा, '109 विधायकों ने अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार के प्रति समर्थन पत्र भी दिया और विश्वास भी जताया।'
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा,' इस विश्वास के साथ इन विधायकों ने भाजपा के विधायकों के खरीद फरोख्त के मंसूबों को फेल कर दिया। उन्होंने प्रजातंत्र के चीर-हरण की भाजपा की कोशिशों को खारिज कर दिया।'