पेट्रोल-डीजल के दामों में पैसे भर की हुई कटौती को राहुल गांधी ने ठहराया 'मजाक', ट्वीटर के जरिए की आलोचना

By स्वाति सिंह | Published: May 31, 2018 02:45 AM2018-05-31T02:45:38+5:302018-05-31T02:45:38+5:30

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत पर लगाम लगाते हुए केंद्र सरकार ने मात्र एक पैसे की कटौती की है। इसी बात पर बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

Rahul Gandhi, Narendra Modi, diesel, petrol, Petrol-diesel price, congress, bjp | पेट्रोल-डीजल के दामों में पैसे भर की हुई कटौती को राहुल गांधी ने ठहराया 'मजाक', ट्वीटर के जरिए की आलोचना

पेट्रोल-डीजल के दामों में पैसे भर की हुई कटौती को राहुल गांधी ने ठहराया 'मजाक', ट्वीटर के जरिए की आलोचना

नई दिल्ली, 31 मई: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत पर लगाम लगाते हुए केंद्र सरकार ने मात्र एक पैसे की कटौती की है। सरकार के इस फैसले को लेकर खूब आलोचना हो रही है। इसी बात पर बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए सरकार के इस फैसले को 'बचपन का मजाक' बताया है। 

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'डियर पीएम, आपने आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक पैसे कम किए। अगर यह आपके मजाकों में से था तो यह बहुत ही बचकाना मजाक था। एक पैसा कम करना मेरे चैलेंज का सही ढंग से जवाब नहीं है।  गौरतलब है कि बीते हफ्ते राहुल ने पीएम मोदी को पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने का चैलेंज दिया था। 


बता दें कि देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर आम जनता काफी परेशान है, लेकिन इसकी बढ़ती कीमतों पर ब्रेक लगने का नाम नहीं रहा है। मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है। पेट्रोल 16 पैसे और डीजल 14 पैसे महंगा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 78.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 69.31 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, मुंबई में  86. 24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.79 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। 

मोदी सरकार तेल की कीमतों से निपटने के लिए पिछले कुछ दिनों में कई बार बैठक भी कर चुकी है ताकि वैश्विक कीमतों का ज्यादा असर घरेलू बाजार पर बिल्कुल भी ना पड़े। सोमवार 28 मई को इस मसले पर फिर से बात हुई। इस बैठक के बाद हुए फैसले से ऐसा माना जा रहा है कि इसे तेल की कीमतों से निजात मिलेगा।

Web Title: Rahul Gandhi, Narendra Modi, diesel, petrol, Petrol-diesel price, congress, bjp

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे