कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं। राहुल गांधी राष्ट्रपति से जज लोया की मौत मामले को लेकर मिलने गए हैं। राहुल के साथ उनके पार्टी के और भी नेता शामिल है। लोकसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबीं आजाद, कपिल सिब्बल जैसे दिग्गज राहुल के साथ राष्ट्रपति भवन गए हैं।
राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है- 'लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों के सांसदों ने ये महसूस किया है कि जज लोया की मौत की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन होना चाहिए।'
विपक्षी प्रतिनिधिमंडल के साथ राष्ट्रपति से मिलने के बाद राहुल ने कहा है- 'हम बस स्वतंत्र एजेंसी से इस केस की निष्पक्ष जांच चाहते हैं। जज लोया की मौत के अलावा 2 और जजों की संदिग्ध मौत हुई है। इस पूरे मामले को लेकर राष्ट्रपति ने हमें पॉजिटिव रिस्पांस दिया है।' बता दें कि राष्ट्रपति को एक मेमोरेंडम सौंपा गया है, जिसमें 15 पार्टी के 114 सांसदों ने मेमोरेंडम पर हस्ताक्षर किए हैं।
जज लोया की संदिग्ध मौत के लेकर कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था। तब से जज लोया की मौत का मामला मुद्दा बना हुआ है।