कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी मुख्यालय में की कार्यकर्ताओं से मुलाकात, हर हफ्ते देंगे एक घंटे का समय

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 7, 2018 11:54 AM2018-02-07T11:54:09+5:302018-02-07T12:23:37+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हर हफ्ते पार्टी नेताओं से दो बार मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी 24 अकबर रोड पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

Congress President Rahul Gandhi Met Party Workers in Head Quarter, Will give One Hour Per week | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी मुख्यालय में की कार्यकर्ताओं से मुलाकात, हर हफ्ते देंगे एक घंटे का समय

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी मुख्यालय में की कार्यकर्ताओं से मुलाकात, हर हफ्ते देंगे एक घंटे का समय

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार (सात फरवरी) को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में देश भर से आए कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। दिसंबर 2017 में अपनी माँ सोनिया गाँधी की जगह पार्टी अध्यक्ष बनने वाले राहुल गांधी अब से हर हफ्ते एक घंटा पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।

राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं से नई दिल्ली के 24 अकबर रोड पर स्थित पार्टी मुख्यालय में मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि राहुल गांधी हर हफ्ते करीब 30-50 कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी ने पार्टी के नेताओं से हर हफ्ते दो बार मुलाकात करेंगे। 

पार्टी महासचिव रहने के दौरान राहुल गांधी सोनिया गांधी के आधिकारिक निवास 10 जनपथ रोड पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते थे। 47 वर्षीय राहुल गांधी पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा के आरोप लगते रहे हैं। कांग्रेस छोड़ने वाले कई दिग्गज नेताओं तक राहुल गांधी पर ऐसे ही आरोप लगाए थे।

असम में बीजेपी सरकार में मंत्री और पूर्व कांग्रेसी नेता हेमंत बिस्वा सर्मा ने भी राहुल गांधी पर ऐसा ही आरोप लगाया था। सर्मा ने कहा था कि जब वो राहुल गांधी से मिलने गये थे तो वो उनकी बात पर ध्यान देने के बजाए अपने कुत्ते से खेल रहे थे। 

इससे पहले उत्तराखंड के कई कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी छोड़ने के बाद आरोप लगाया था कि  राहुल गांधी ने कई महीनों तक समय माँगने के बाद भी मुलाकात का वक्त नहीं दिया था।

Web Title: Congress President Rahul Gandhi Met Party Workers in Head Quarter, Will give One Hour Per week

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे