पंजाब: जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस की भारी जीत

By भाषा | Updated: September 23, 2018 23:16 IST2018-09-23T23:16:04+5:302018-09-23T23:16:04+5:30

प्रदेश निर्वाचन आयोग ने कहा कि कांग्रेस ने जिला परिषद की 353 सीटों में से 331 सीटों पर जीत हासिल की जबकि शिरोमणि अकाली दल को 18 सीटें मिली हैं।

Punjab: Congress wins massive victory in Zilla Parishad and Panchayat Samiti elections | पंजाब: जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस की भारी जीत

पंजाब: जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस की भारी जीत

चंडीगढ़, 23 सितंबर: पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के रविवार को घोषित हुए नतीजों के मुताबिक सत्ताधारी कांग्रेस को भारी जीत हासिल हुई है। 

प्रदेश निर्वाचन आयोग ने कहा कि कांग्रेस ने जिला परिषद की 353 सीटों में से 331 सीटों पर जीत हासिल की जबकि शिरोमणि अकाली दल को 18 सीटें मिली हैं। बीजेपी के खाते में दो सीटें आईं जबकि आम आदमी पार्टी का इन चुनावों में खाता भी नहीं खुला। 

आयोग ने यहां एक बयान में कहा कि 150 पंचायत समितियों के 2,899 जोनों में से कांग्रेस के 2,351 उम्मीदवार जीते, शिरोमणी अकाली दल के 353 उम्मीदवार विजयी रहे जबकि भाजपा को 63 और आप को 20 सीटों पर जीत हासिल हुई। भाकपा को एक, शिअद (अमृतसर) को दो, माकपा को दो सीटों पर जीत मिली जबकि 107 सीटों पर अन्य विजयी रहे।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने चुनावों में कांग्रेस की जीत की सराहना करते हुए कहा, ‘‘यह दिखाता है कि लोगों ने कांग्रेस में भरोसा व्यक्त किया है और अपना पूरा समर्थन दिया है।’’ 

Web Title: Punjab: Congress wins massive victory in Zilla Parishad and Panchayat Samiti elections

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Punjabपंजाब