लाभ का पद मामला: आप विधायक सोमनाथ भारती ने राष्ट्रपति पर साधा निशाना, कहा-'मोदीफाइड राष्ट्रपति'

By स्वाति सिंह | Published: January 21, 2018 07:00 PM2018-01-21T19:00:18+5:302018-01-21T19:09:46+5:30

आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती ने ट्वीट जरिए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद पर निशाना साधा।

Profit of office: Aam aadmi party leader Somnath Bharti over President Ram nath kovind says 'Modified Rashtrapati' | लाभ का पद मामला: आप विधायक सोमनाथ भारती ने राष्ट्रपति पर साधा निशाना, कहा-'मोदीफाइड राष्ट्रपति'

Somnath Bharti

रविवार को राष्ट्रपति द्वारा आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उनपर ही सवाल खड़े कर दिए। आप पार्टी विधायक सोमनाथ भारती ने रविवार को ट्वीट करके कहा कि, 'पता चला है कि राष्ट्रपति भवन ने देश के हित में रविवार को छुट्टी के दिन 20 आप विधायकों को अयोग्य ठहरा दिया। उम्मीद है कि हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट इस मामले में दखल देंगें और 'मोदीफाइड राष्ट्रपति और मुख्य चुनाव आयुक्त' के ऐसे सभी बर्बर और अलोकतांत्रिक फैसलों को पलट देंगे।'


वहीं पूर्व पार्टी विधायक अनिल वाजपेयी ने एक निजी टीवी चैनल पर इंटरविउ के दौरान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी और आएसएस का एजेंट कहा।

बता दें कि आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित किया गया है। चुनाव आयोग की ओर से की गई सिफारिश को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दे दी है। 'लाभ का पद' के मामले में इन सभी विधायकों को दोषी पाया गया जिसके बाद इन्हें अयोग्य घोषित किया गया। इससे पहले चुनाव आयोग की कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी ने हाई कोर्ट से गुहार लगाई थी। उच्च न्यायालय ने इस मामले में किसी भी तरीके की फौरी राहत देने से इनकार कर दिया था। 

जिन विधायकों को अयोग्य घोषित किया गया है उनमें, राजेश गुप्ता, मदन लाल, विजेंद्र गर्ग, अवतार सिंह, शरद चौहान, सरिता सिंह, संजीव झा, सोम दत्त, शिव चरण गोयल, अनिल बाजपेयी, मनोज कुमार, नितिन त्यागी, सुखबीर दलाल, कैलाश गहलौत, आदर्श शास्त्री, अलका लांबा जैसे नाम शामिल है।

Web Title: Profit of office: Aam aadmi party leader Somnath Bharti over President Ram nath kovind says 'Modified Rashtrapati'

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे