कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गाजियाबाद में एक पत्रकार को गोली मारे जाने की घटना को लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि इस ‘जंगलराज’ में कोई आम व्यक्ति कैसे सुरक्षित महसूस करेगा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ गाजियाबाद एनसीआर में है। यहां कानून-व्यवस्था का ये आलम है तो आप पूरे उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था के हाल का अंदाजा लगा लीजिए। एक पत्रकार को इसलिए गोली मार दी गई क्योंकि उन्होंने भांजी के साथ छेड़छाड़ की तहरीर पुलिस में दी थी।’’
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने सवाल किया, ‘‘इस जंगलराज में कोई भी आमजन खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा?’’ खबरों के मुताबिक, गाजियाबाद में एक पत्रकार ने अपनी भांजी के साथ कुछ लड़कों द्वारा छेड़छाड़ के मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस में तहरीर दी थी। इससे नाराज बदमाशों ने पत्रकार को सोमवार रात को गोली मार दी। पत्रकार की हालत गंभीर है।
गाजियाबाद में बेटियों के सामने पत्रकार विक्रम जोशी को मारी गई गोली
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) के विजयनगर इलाके में पत्रकार विक्रम जोशी (Journalist Vikram Joshi) पर गोली चलाने के मामले में यूपी पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार शाम (20 जुलाई) को विक्रम जोशी अपनी दो बेटियों के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, तभी विजयनगर इलाके में कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनपर गोली चला दी।
इस घटना का अब सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सामने आया है। पत्रकार जिंदगी और मौत से गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में लड़ रहा है। विक्रम जोशी ने कुछ दिनों पहले ही अपनी भांजी के साथ हो रहे छेड़खानी की शिकायत दर्ज करवाई थी। परिवार वालों का कहना है कि उनकी भांजी के साथ लगातार कुछ दिनों से बदमाश छेड़खानी कर रहे थे।